लखनऊ : जेईई-नीट परीक्षाओं के आयोजन को सुप्रीम कोर्ट से हरी झण्डी मिलने के बाद देश भर में छात्रों ने इन परीक्षाओं मोर्चा खोल दिया है। कोरोना संकट के चलते इन महत्वपूर्ण परीक्षाओं को टलवाने के लिए सभी राज्यों में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इसी क्रम में सोमवार को लखनऊ आम आदमी पार्टी की छात्र विंग छात्र युवा संघर्ष समिति (सीवाईएसएस) ने हजरतगंज में प्रदर्शन किया।
इस प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी की छात्र विंग के कार्यकर्ता भारी संख्या में परिवर्तन चौराहे पर जुटे। सभी की मांग थी कि कोरोना महामारी के बीच आयोजित की जाने वाली नीट और जेईई की परीक्षा को फिलहाल स्थगित किया जाए। क्योंकि कोरोना महामारी के डर से अभिभावकों समेत छात्रों में भी डर का माहौल है और परीक्षा आयोजित होने पर बड़ी संख्या में छात्रों के कोरोना संक्रमित होने का खतरा है।
ऐसे में छात्र युवा संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बंसराज दुबे के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया है। आपको बता दें कि NEET और JEE की परीक्षा को स्थगित कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका पहले ही खारिज हो चुकी है। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि यह लाखों छात्रों के भविष्य का सवाल है और हम कुछ लोगों के लिए छात्रों के एक साल की मेहनत नहीं बर्बाद कर सकते हैं।
ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने जेईई मेन्स की परीक्षा 1 से 6 सितंबर के बीच और जेईई एडवांस 27 सितंबर को आयोजित कराने के निर्देश दिए थे। इसके अलावा मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए नीट की परीक्षा का आयोजन 13 सितंबर को होना है। सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद ही देशभर में लाखों छात्र एकजुट हो गए थे और कोरोना महामारी के दौरान इन परीक्षाओं को स्थगित कराने की मांग की थी। यही नहीं इस मामले को लेकर राष्ट्रपति से भी गुहार लगाई गई थी। वहीं अब आम आदमी पार्टी के भी छात्र विंग के कार्यकर्ताओं ने इस मांग को लेकर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक को ज्ञापन सौंपा है।
ट्विट पर ट्रेंड हुआ हैशटैग
गौरतलब हो कि नीट और जेईई की परीक्षा को स्थगित कराने का मुद्दा काफी आगे बढ़ चुका है और इस परीक्षा को स्थगित कराए जाने को लेकर ट्विटर पर हैशटैग भी ट्रेंड हुआ था और ट्विटर पर इस एग्जाम के विरोध में 30 लाख से ज्यादा ट्वीट्स हुए थे