बाराबंकी : एसपी यमुना प्रसाद के द्वारा सभी थानों को दिए गए आदेश के क्रम एएसपी साउथ मनोज कुमार पाण्डेय के निर्देशन क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ नवीन सिंह व प्रभारी निरीक्षक हैदरगढ़ ओमवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम में उपनिरीक्षक बृजेन्द्र नाथ मिश्रा मयहमराही पुलिस टीम के साथ मैमुअल इंटेलिजेंस के आधार पर थाना व कस्बा हैदरगढ़ के ब्रह्मन्नान वार्ड से अम्बरगंज मजरे पोखरा गांव निवासी धीरज कुमार सिंह पुत्र केवल बहादुर सिंह व तेजराम पुत्र रामप्रसाद निवासी ग्राम पोखरा थाना हैदरगढ़ को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से पुलिस ने क्रमशः 40 व 60 ग्राम अवैध मारफीन बरामद की और दोनों के विरुद्ध हैदरगढ़ में एनडीपीएस धारा में मुकदमा दर्ज करके जेल रवाना किया है।इसी क्रम एएसपी नार्थ डॉ अवधेश सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी फतेहपुर योगेंद्र कुमार के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम उपनिरीक्षक रामनिरंजन मयहमराही टीम के थानाक्षेत्र के ग्राम ररिया में मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर शातिर तस्कर मतलूब पुत्र मुन्ना निवासी ग्राम हसनपुर टांडा थाना फतेहपुर को गिरफ्तार किया और जामातलाशी ली उसमे उसके पास से पुलिस 120 ग्राम अवैध मारफीन बरामद की उसके बाद पुलिस ने मतलूब के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा है।