
उन्नाव: में हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि शादी का झांसा देकर युवक दो माह तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा। शादी करने की बात कहने पर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने युवती द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर जांच पड़ता शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि क्षेत्र के ही ऊंच गांव निवासी संजू पुत्र प्रकाश शादी का झांसा देकर कुरुक्षेत्र लेकर चला गया। जहां दो माह तक शारीरिक शोषण करता रहा। जब शादी करने की बात कही तो मुकर गया। जिसके बाद कई बार युवक से शादी करने के लिए कहा तो उसने जान से मार देने की धमकी दी। इसके पहले भी शिकायती पत्र दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
युवती ने बताया कि घर से जाते समय 20 हजार नगदी, सोने का झाला व पायल साथ ले गई थी। जिसको भी युवक ने छीन लिया है। इस संबंध में कोतवाल राजेश सिंह ने बताया कि युवती द्वारा शिकायती पत्र दिया गया है। जांच की जा रही है। विधिक कार्रवाई की जाएगी।