New Ad

भूख हड़ताल कर विरोध जताते इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े चिकित्सक

0 172

अयोध्या: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जुड़े चिकित्सको ने मिक्सोपैथी के विरोध में भूख हड़ताल किया। भूखहड़ताल का आरंभ 14 फरवरी को 2020 को हुए पुलवामा में शहीद 40 सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धाजंलि देने के साथ किया गया। शहर के सिविल लाइन स्थित गांधी पार्क में आईएमए से जुड़े चिकित्सक इकट्ठा हुए और देश व्यापी हड़ताल के आह्वाहन पर आईएमए की अयोध्या इकाई के चिकित्सकों ने भूख हड़ताल करके अपना विरोध जताया। दरअसल मिक्सोपैथी के विरोध में आईएमए का देश व्यापी विरोध प्रदर्शन चल रहा है।

 

इसी के तहत आईएमए एक फरवरी से 14 फरवरी तक देश व्यापी क्रमिक भूख हड़ताल पर है। जिसमे अयोध्या इकाई के चिकित्सकों ने 14 फरवरी को मिक्सोपैथी के विरोध में भूख हड़ताल किया और विरोध के अपने तेवर दिखाये। चिकित्सा की सभी पैथियों को मिश्रित करने के मामले में चिकित्सक बेहद नाराज है। खासकर आइएमए ने देश भर में सरकार के इस मंसूबे के खिलाफ विरोध के स्वर तेज कर दिए है। भूख हड़ताल पर बैठे आईएमए के अध्यक्ष डा0 अफरोज खान का कहना है कि अगर एलोपैथ के तर्ज पर आयुर्वेद चिकित्सको को सर्जरी की अनुमति दी गई तो मानव जीवन खतरे में होगा और चिकित्सीय सेवाओं की किरकिरी होगी ।

 

यही नही चिकित्सा सेवा महज मजाक बनकर रह जायेगी। कार्यक्रम में भूख हड़ताल पर बैठे संगठन के संरक्षक डा0 नानक सरन ने कहा कि मिक्सोपैथी के बाद चिकित्सीय सेवा और सर्जरी का महत्व ही खत्म हो जाएगा। मिक्सोपैथी का मतलब लोगो की जान के साथ खिलवाड़ करने जैसा है। उन्होंने आम जनमानस से भी समाज हित मे इसका विरोध दर्ज कराने का आह्वाहन किया है। इस दौरान सचिव डा0 धर्मेंद्र राव ने साफ कर दिया कि आईएमए संगठन चुप नही बैठेगा और मिक्सोपैथी का पुरजोर विरोध जारी रहेगा। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष डा0 अफरोज खान वरिष्ठ चिकित्सक डा0 एफबी सिंह, डा0 वीरेंद्र सिंह, डा0 नानक सरन, डा0 एसएम द्विवेदी, डा0 गजेंद्र पाल, डा0 मधुकर, डा0 सईदा रिजवी, डा0 शिवेंद्र सिन्हा, डा0 धर्मेंद्र राव, डा0 राम किशोर, डा0 एस0के0 पाठक, डा0 शिशिर वर्मा, डा0 अनिल (आर्थो) , डा0 एस0बी0 सिंह, डा0 अरविंद कुमार समेत कई अन्य चिकित्सक शामिल रहे।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.