लखनऊ : मुफ्त का माल मिले तो लोग न समय देखते हैं और न हालात। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के बाजपुर इलाके में बीते दिनों कुछ ऐसा ही देखने को मिला। जब पचास हजार अंडों से भरा एक पिकअप वाहन हाईवे पर हादसे का शिकार हो गया। बेकाबू रफ्तार से आ रहे एक कैंटर की टक्कर से पिकअप के ड्राइवर का बैलेंस बिगड़ा और उसमें भरे हजारों अंडे सड़क पर बिखर गए। इस दुर्घटना में 2 लोग घायल गए है
बता दें कैंटर और पिकअप की टक्कर के कारण सड़क पर अंडों के बिखरने की सूचना पाकर जब तक पुलिस पहुंचती। उससे पहले ही स्थानीय लोग पहुंच गए और फिर अंडों की लूट शुरू हो गई।एक्सीडेंट और अंडे लूटने वाली भीड़ की वजह से हाईवे पर जाम लग गया। जिस कारण वाहन से आने-जाने वालों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। जिसके हाथ में अंडे के जितने कैरेट आ रहे थे, वह उन्हें लूटने की कोशिश में लगा था। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि पुलिस को उसे तितर-बितर करने में भी भारी मशक्कत करनी पड़ी। अंडे लूटने वालों को तितर-बितर करने के बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को सड़क के किनारे लगवाया और इसके बाद जाम हट सका
दोराहा चौकी के दारोगा सुरेंद्र सिंह ने बताया कि बाजपुर के पोल्ट्री फार्म से यह पिकअप लगभग 5 लाख रुपए के 50 हजार अंडे बेकरी कंपनी में डिलीवर करने जा रहा था। गंदा नाला के पास तेज रफ्तार कैंटर की टक्कर से पिकअप पलट गया, जिससे सारे अंडे सड़क पर बिखर गए। पिकअप के ड्राइवर खालिद अली ने कैंटर चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप लगाते हुए बताया कि वह ब्रिटानिया कंपनी में अंडे डिलीवर करने जा रहा था। उसने बताया कि हादसे की वजह 4 से 5 लाख रुपए के अंडे का नुकसान हुआ है