लखनऊ: अब सरोजनी के स्कूलों को बिल्कुल ही हाईटेक कर दिया गया है. 55 परिषदीय स्कूलों का कायाकल्प हुआ है.बच्चों के लिए स्कूलों में रोबोटिक्स, स्टीम लैब, मल्टी प्ले स्टेशन सहित कई चीजें लगाई गई है
राजधानी लखनऊ में सरोजनीनगर से बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह ने विकास कार्यों को बुलंदियों पर पहुंचाने का काम किया है. जब से राजेश्वर सिंह सरोजनीनगर से विधायक बने हैं तब से उन्होंने क्षेत्र में बहुत सारे विकास कार्यों को किया है.उनके लगातार प्रयासों से सरोजनीनगर तस्वीर बदली हुई दिखाई दे रही है.
सतत प्रयासों से निरंतर सिद्ध हो रहा, सरोजनीनगर के सर्वांगीण विकास का संकल्प !!
पिछले 1.5 साल में लोकसेवा से जनसेवा के इस पावन पथ पर सभी के अनंत सहयोग, शुभकामनाओं और समर्थन के लिए हृदय से आभार !!
वहीं 19 कॉलेजों में डिजिटल लैब बनवाए गए है. ताकि छात्रों को पढ़ने में ज्यादा आसानी रहे. इसी के साथ 400 मेधावी छात्रों को साइकिल भी दी गई है.इसके अलावा 100 यूथ क्लब का भी गठन किया गया है.जिससे बच्चे जनहित मुद्दों को लेकर अपनी बात को और मुखर होकर रख सकते हैं. साथ ही साथ हर गाँव में स्पोर्ट्स किट का भी वितरण किया गया है. सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग भी लगातार हो रहा है
पिछले 1.5 साल में लोकसेवा से जनसेवा के इस पावन पथ पर सभी के अनंत सहयोग, शुभकामनाओं और समर्थन के लिए हृदय से आभार !!