New Ad

पिलर खुदाई से टूटी पाइपलाइन दूसरे दिन भी कस्बाई परेशान

0

कानपुर :  कस्बे में बेतरतीब ढंग से की जा रही आरओबी पिलर की खोदाई से आए दिन लोगों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। बस स्टाप चौराहे के पास नए पिलर निर्माण के लिए हुई रात में खोदाई से वाटर लाइन टूट गई। रविवार सुबह लोगों को पेयजल के लिए तरसना पड़ा। सुबह से शाम तक लोग पानी ढोने को मजबूर रहे। शनिवार रात बुलडोजर से हुई खोदाई से पेयजलापूर्ति पाइप पालन टूट गई। यह देख नगर पंचायत को इसकी सूचना दी गई और आपूर्ति को बंद किया गया इससे हजारों लीटर पानी बर्बाद होने से बचा। इधर रविवार सुबह लोग उठे तो नलों से पानी नहीं आ रहा था जानकारी करने पर पता चला कि पाइप लाइन टूट गई है। रविवार छुट्टी का दिन होने से घरों में बच्चों के साथ बड़ों के कपड़ों की धुलाई के लिए पानी न होने से परेशानी हुई।

 

लोग इधर उधर सरकारी हैंडपंप से पानी ढोते रहे। पानी ढोते ढोते पसीना छूट गया। आसपास जिन घरों में सबमर्सिबल पंप या मोटर था उनके यहां भी लोग पेयजल के लिए पानी लेने को जुटे रहे। लोगों ने बताया कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हुई हो, इससे पहले भी गलत ढंग से पिलर खोदाई के चलते यह समस्या हुई है। इसका खामियाजा हम सभी को उठाना पड़ता है। बच्चों की स्कूल ड्रेस के साथ ही दूसरे कपड़े व घर धुलाई का काम बाधित हो गया। ईओ पवन किशोर मौर्य ने बताया खोदे गए गढ्ढे के समतलीकरण हुए बिना काम में दिक्कत आ रही है। इसके बाद भी कर्मचारियों को मरम्मत में लगाया गया है कोशिश है कि इसे दुरूस्त कर दिया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.