लाखों का हुआ नुकसान कोई जनहानि नहीं 2 गाड़ियों की मदद से बुझाई गई आग
लखनऊ : बाजार खाला थाना क्षेत्र के ऐशबाग में पुलिस चौकी के सामने बनी एक प्लाईवुड फैक्ट्री में बुधवार की शाम अचानक भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया । चौकी के सामने प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी आग की सूचना पाकर बाजार खाला इंस्पेक्टर तत्काल मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड की गाड़ी को मौके पर बुलाया । दमकल की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया । बताया जा रहा है कि चौकी के सामने टिम्बर सेल्स नाम की यह प्लाईवुड फैक्ट्री अशोक कुमार गुप्ता की है
आग लगने का कारण जनरेटर के तारों में शॉर्ट सर्किट होना । इंस्पेक्टर बाजार खाला विजेंद्र सिंह ने बताया कि आग लगने से किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों की मदद से प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी आग को बुझा दिया गया उन्होंने बताया कि आग लगने से प्लाईवुड फैक्ट्री का लगभग 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है । बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में आग लगने की सूचना के बाद हरकत में आई बाजार खाला पुलिस यदि तत्काल मौके पर ना पहुंचती तो हादसा बड़ा हो सकता था क्योंकि फैक्ट्री के आसपास कई मकान भी हैं जिन्हें फायर ब्रिगेड गाड़ियों ने जलने से बचा लिया।