New Ad

पीएम नरेन्‍द्र मोदी झांसी पहुंच एनसीसी एल्‍युमिनाई एसोसिएशन का किया शुभारंभ

0

लखनऊ : पीएम नरेन्‍द्र मोदी झांसी पहुंच चुके हैं। वे यहां रानी लक्ष्‍मीबाई की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। शुक्रवार को कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान के बाद तीन दिवसीय दौरे पर पीएम सबसे पहले महोबा पहुंचे। वहां उन्‍होंने महोबा, हमीरपुर, बांदा व ललितपुर में 3,240 करोड़ रुपये की अर्जुन सहायक परियोजना, भावनी बांध परियोजना, रतौली बांध परियोजना, मसगांव-चिल्ली स्प्रिंकलर परियोजना का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्‍होंने तीन तलाक के बहाने मुस्लिम महिलाओं को संदेश देने की कोशिश भी की। उन्‍होंने कहा कि महोबा में हमने जो वादा किया था वो पूरा किया। पीएम मोदी झांसी में भी करोड़ों रुपयों की परियोजनाओं की सौगात देंगे।

लाइव अपडेट्स :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झांसी में राष्ट्रीय कैडेट कोर में सिम्युलेटर प्रशिक्षण हेतु राष्ट्रीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया झांसी में पीएम मोदी ने आज प्रथम सदस्‍य के रूप में एनसीसी एल्‍मुनियाई एसोसिएशन की सदस्‍यता लेकर इसका शुभारंभ किया। इस एसोसिएशन का उद्देश्‍य पूर्व और वर्तमान एनसीसी कैडेट्स को एक मंच पर लाना है। इससे पूर्व एनसीसी कैड्टेस को भी कौशल विकास का मौका मिलेगा और वर्तमान कैडेट्स को उनके मार्गदर्शन का लाभ मिलेगा प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी झांसी पहुंचने के बाद सबसे पहले झांसी के किले में पहुंचे। उन्‍होंने वहां तिरंगे को सलामी दी। इसके बाद रानी लक्ष्‍मीबाई की प्रतिमा का अनावरण किया झांसी के किले में बालिका एनसीसी कैैैडेेेट्स की एक टुकड़ी ने पीएम से मुलाकात की। एक बालिका कैडेट ने उन्‍हें तलवार भेंट की प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी झांसी पहुंचने के बाद सबसे पहले झांसी के किले में पहुंचे। उन्‍होंने वहां तिरंगे को सलामी दी। इसके बाद रानी लक्ष्‍मीबाई की प्रतिमा का अनावरण किया झांसी के किले में बालिका एनसीसी कैैैडेेेट्स की एक टुकड़ी ने पीएम से मुलाकात की। एक बालिका कैडेट ने उन्‍हें तलवार भेंट की

पीएम नरेन्‍द्र मोदी झांसी पहुंच चुके हैं। वे यहां रानी लक्ष्‍मीबाई की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं पीएम मुख्य कार्यक्रम के अलावा 15 मिनट झांसी का किला भी देखेंगे। झांसी से साढ़े छह बजे पीएम मोदी वापस होंगे पीएम मोदी थोड़ी देर में झांसी पहुंचने वाले हैं। वे यहां रानी लक्ष्‍मीबाई की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे पीएम मोदी ने कहा कि बुंदेलखंड को लूटकर पहले की सरकार चलाने वालों ने अपने परिवार का भला किया। आपके परिवार बूंद-बूंद के लिए तरसता रहे, इससे उनको कोई सरोकार नहीं रहा। पहली बार बुंदेलखंड के लोग विकास के लिए काम करने वाली सरकार देख रहे हैं।वो उ.प्र. को लूटकर नहीं थकते थे, हम काम करते नहीं थकते पीएम मोदी ने कहा कि अब जब इन्हीं माफियाओं पर यूपी में बुलडोजर चल रहा है तो कुछ लोग हाय-तौबा मचा रहे हैं। ये लोग कितनी भी तौबा मचा लें, यूपी के विकास के काम, बुंदेलखंड के विकास के काम रूकने वाले नहीं हैं

पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश में लंबे समय तक शासन करने वालों ने बारी बारी से इस क्षेत्र को उजाड़ने में कोई कमी नहीं छोड़ी। यहां के जंगलों को, यहां के संसाधनों को कैसे माफिया के हवाले किया गया ये किसी से छिपा नहीं है पीएम मोदी बोले कि गुलामी के उस दौर में भारत में नई चेतना जगाने वाले गुरुनानक देव जी का आज प्रकाश पर्व भी है। मैं देश और दुनिया के लोगों को गुरु पूरब की भी शुभकामनाएं देता हूं। आज ही भारत की वीर बेटी, बुंदेलखंड की शान, वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जयंती भी है पीएम मोदी ने कहा कि महोबा की ऐतिहासिक धरती पर आकर एक अलग ही अनुभूति होती है। इस समय हम देश की आज़ादी और राष्ट्र निर्माण में जनजातिय साथियों के योगदान को समर्पित जनजातीय गौरव सप्ताह भी मना रहे हैं पीएम मोदी ने कहा कि बीते 7 सालों में हम कैसे सरकार को दिल्ली के बंद कमरों से निकालकर देश के कोने-कोने में ले आए हैं, महोबा उसका साक्षात गवाह है। ये धरती ऐसी योजनाओं, ऐसे फैसलों की साक्षी रही है, जिन्होंने देश की गरीब माताओं-बहनों-बेटियों के जीवन में बड़े और सार्थक बदलाव किए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनपद महोबा, हमीरपुर, बांदा व ललितपुर में 3,240 करोड़ रुपये की अर्जुन सहायक परियोजना, भावनी बांध परियोजना, रतौली बांध परियोजना, मसगांव-चिल्ली स्प्रिंकलर परियोजना का लोकार्पण किया सीएम योगी ने कहा कि बुंदेलखंड को सूखे की समस्‍या से निजात दिलाना सपना बन गया था। पीएम मोदी के नेतृत्‍व में पहली बार समान विकास की अवधारणा के तहत समाज के हर तबके तक विकास योजनाओं को पहुंचाया गया पीएम मोदी जनपद महोबा, हमीरपुर, बांदा और ललितपुर में 3,240 करोड़ रुपये की अर्जुन सहायक परियोजना, भावनी बांध परियोजना, रतौली बांध परियोजना, मसगांव-चिल्ली स्प्रिंकलर परियोजना का लोकार्पण करेंगे महोबा पहुंचते ही पीएम ने वहां लॉन्‍च की जाने वाली विभिन्‍न परियोजनाओं के मॉडल को देखा। उनके साथ वहां राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी भी मौजूद रहे पीएम मोदी बुंदेलखंड के महोबा पहुंच चुके हैं। यहां वह कई सिंचाई परियोजनाओं की सौगात देने वाले हैं पीएम मोदी थोड़ी देर में महोबा पहुंचने वाले हैं। वह यहां हर घर नल जल सहित कई सिंचाई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को महोबा में एक घंटे और झांसी में डेढ़ घंटे रहेंगे। वह 2:35 बजे महोबा पहुंचेंगे और शाम को करीब साढ़े छह बजे झांसी से उनकी वापसी होगी। प्रधानमंत्री खजुराहो एयरपोर्ट में उतरकर हेलीकाप्टर से महोबा पहुंचेंगे महोबा हेलीपैड से पौने तीन बजे रैली स्थल पुलिस लाइन पहुंचेंगे जहां पर एक घंटे रहेंगे। महोबा से वह करीब चार बजे झांसी के लिए रवाना होंगे। महोबा में उनके कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह के अलावा प्रदेश सरकार के कई मंत्री रहेंगे प्रधानमंत्री 4:50 बजे झांसी पहुंचेंगे और वहां करीब डेढ़ घंटे रहेंगे। मुख्य कार्यक्रम के अलावा वह 15 मिनट झांसी का किला भी देखेंगे। झांसी से साढ़े छह बजे पीएम मोदी वापस होंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के अलावा चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी और नौ सेनाध्यक्ष एडमिरल कर्मवीर सिंह भी झांसी पहुंचेंगे झांसी में किले के मैदान में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय एमएसएमई राज्यमंत्री भानुप्रताप वर्मा, विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह, जिले के प्रभारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री, श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ समेत झांसी, ललितपुर और जालौन जिले के विधायक, सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष समेत 750 लोग मौजूद रहेंगे।

यूपी दौरे पर आ रहे पीएम मोदी 6,250 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी के महोबा पहुंचने से पहले समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है। कार्यकर्ताओं ने अर्जुन सहायक परियोजना का सांकेतिक लोकार्पण कर अपना विरोध जताया। सपाइयों ने फीता काटा और जमकर नारेबाजी की। सपाइयों का कहना है कि अर्जुन सहायक परियोजना सपा सरकार की परियोजना है जिसका श्रेय भारतीय जनता पार्टी लेना चाहती है 19 नवंबर की रात को लखनऊ में रुकेंगे। यहां 20-21 नवंबर को पीएम मोदी डीजीपी कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे और देश भर से आए डीजीपी को संबोधित करेंगे पीएम मोदी झांसी में राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व में भी हिस्सा लेंगे। वे स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किए गए उपकरणों और हथियारों को सेनाओं को सौंपेंगे। इसके अलावा हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा बनाए गए लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर को वायु सेना को, भारतीय स्टार्टअप डिजाइन और विकसित किए गए ड्रोन/यूएवी को थल सेना को और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा बनाए गए आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट को नेवी को सौंपेंगे। पीएम डिफेंस कॉरिडोर में 400 करोड़ रुपये की परियोजना का शिलान्यास भी करेंगे।

पीएम मोदी जिन परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे, उनमें अर्जुन सहायक परियोजना, रतौली वियर परियोजना, भवानी बांध परियोजना और मझगांव-मिर्च छिड़काव परियोजना शामिल हैं। इनकी लागत 3259 करोड़ से अधिक की बताई जा रही है पीएम यहां अटल एकता पार्क का उद्घाटन भी करेंगे। इस पार्क की लागत 11 करोड़ रुपए है। यह 40 हजार वर्ग मीटर में फैला हुआ है। इसमें अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा भी लगाई गई है। इस प्रतिमा को मूर्तिकार राम सुतार ने बनाया है। सुतार का योगदान स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में भी रहा है महोबा के बाद पीएम झांसी जाएंगे। यहां गरौठा में 600 मेगावाट के अल्ट्रा मेगा सोलर पावर पार्क की आधारशिला रखेंगे। इसकी लागत 3000 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है पीएम मोदी बुंदेलखंड में जल संकट को दूर करने के लिए आज महोबा में कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। पीएम मोदी ने राष्‍ट्र के नाम संदेश देते हुए तीन कृषि कानूनों को वापस लिए जाने का बड़ा ऐलान किया। इस ऐलान के लिए आज के दिन को चुना जाना दो कारणों से खास माना जा रहा है। एक-देश आज जहां गुरु पूर्णिमा और देव दीपावली का पर्व मना रहा है और दूसरा पीएम मोदी आज ही यूपी के तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.