
रमज़ान का आखिरी जुमा (अलविदा) की नमाज़ को लेकर पुलिस अलर्ट।
लखनऊ: माह-ए-रमज़ान का आखिरी जुमा यानी (अलविदा) की नमाज़ को लेकर पुलिस अलर्ट
West zone के संवेदनशील इलाकों में अलविदा की नमाज़ को सकुशल अदा कराने के लिए पुलिस अलर्ट,
आगामी ईद-उल-फित्र व अन्य त्योहारों को लेकर पुलिस लगातार कर रही फ्लैग मार्च,DCP west विश्वजीत श्रीवास्तव के नेतृत्व में west zone के संवेदनशील इलाकों में निकाला गया
फ्लैग मार्च,ADCP west धनंजय सिंह कुशवाहा, ACP चौक राजकुमार सिंह व कई थानों के SHO मौजूद,RRF, PAC बल व भारी पुलिस फोर्स के साथ DCP west विश्वजीत श्रीवास्तव ने किया फ्लैग मार्च,आम जनमानस से पुलिस ने त्योहारों को आपसी भाईचारे के साथ सकुशल निपटाने की अपील की,माहौल बिगाड़ने वालों व सोशल मीडिया के ज़रिए अफवाह फैलाने वालो पर पुलिस की रहेगी नज़र, ड्रोन कैमरों के ज़रिए भी संवेदनशील इलाकों पर पुलिस की रहेगी नज़र।