कुशीनगर: तमकुहीराज, पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जयसवाल के द्रारा अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम हेतु शत् प्रतिशत वारंट की तामिलाह हेतु वारंन्टियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत तरयासुजान पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग मामलों में अलग-अलग स्थानों से 06 नफर वारंन्टीयों को गिरफतार कर जेल भेज दिया गया !
मिली जानकारी के अनुसार तरयासुजान प्रभारी निरीक्षक अमीत शर्मा के नेतृत्व में चौकी प्रभारी बहादुरपुर विनय कुमार मिश्रा , उ0नि प्रभाकर मिश्रा ,हे0का0 अवधेश यादव ,हे0का0 रामकृपाल यादव , का0 रवि साहनी ,का0 राहुल कन्नौजिया ,का0 अश्वनी कुमार ,का0 अवधेश कुमार ,का0 पंकज यादव को साथ लेकर थाना क्षेत्र, चण्डी पुत्र भुलन साकिन जवही मलही एतमाली , छोटे लाल पुत्र भुलन साकिन जवही मलही एतमाली , इब्राहीम पुत्र विगा साकिन भुलिया अगरवा ,
दुधनाथ शाह पुत्र गोपाल शाह साकिन बहादुरपुर जोलहा टोली ,सूरज पुत्र अमेरिका साकिन बहादुरपुर , पारस पासवान पुत्र दुर्गा पासी सलेमगढ पैठानी टोला थाना तरयासुजान को जरिए मुखबिर की सूचना पर गिरफतार किया गया है ! सभी गिरफ्तार व्यक्ति भीन्न भीन्न मुकदमे वांछित/ वारंटी है ! इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान अमीत शर्मा ने बताया कि अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा अभियान में सभी 06 अभियुक्त के उपर न्यालय से वारंट जारी था जिसके क्रम यह गिरफ्तार किया जो कि काफी दिनों से फरार चल रहे थे l