गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत सवा करोड़ से अधिक
रायबरेली : अन्तर्राजीय गांजा तस्करों के फैले रैकेट को पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। आधा दर्जन तस्करों के पास से चार कुंतल से अधिक गांजा, ट्रक व स्कार्पियो गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया। गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत सवा करोड़ से अधिक आंकी गई है। एएसपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने किरण हाल में प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि भदोखर पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। तभी मुंशीगंज के पास आंध्र प्रदेश से तस्करी कर बिहार व उत्तर प्रदेश के शहरों में बिकने के लिए गांजे से भरा ट्रक पकड़ लिया। पुलिस ने गांजा तस्करी में संलिप्त बिहार प्रांत के विकास कुमार पुत्र चंद्रदेव,संजय सिंह पुत्र बहादुर सिंह,धनंजय सिंह पुत्र बहादुर सिंह,राजन कुमार यादव पुत्र शरवानंद यादव व राजस्थान के रियाज मोहम्मद पुत्र ताजू व अमृतसर पंजाब के जतिंदर सिंह पुत्र पूरन सिंह को गिरफ्तार किया
गिरफ्तार अभियुक्त संजय सिंह ने बताया कि वह लोग लेमिनेशन बंडल बनाकर गांजे की तस्करी करते हैं। वह आंध्र प्रदेश से लाकर उत्तर प्रदेश व बिहार के जनपदों में भेजते हैं। वह सभी अलग-अलग नंबर की गाड़ियों से गांजे का व्यापार करते हैं। और घटना के दिन जतिंदर सिंह व ट्रक का खलासी रियाज ट्रेलर में बैठा था और उसका भाई धनंजय स्कार्पियो चालक राजन और वह स्वयं स्कॉर्पियो में मौजूद था उसने बताया कि ट्रक के आगे आगे वह लोग स्कॉर्पियो से चलते हैं और पुलिस लोकेशन मिलते ही वह लोग ट्रक का रास्ता बदलवा देते है
पुलिस ने आरोपियों के पास 80 लेमिनेशन बंडल अवैध गांजा अनुमानित कीमत एक करोड़ 25 लाख कीमत, एक ट्रक व स्कॉर्पियो तथा 6 मोबाइल फोन व 13900 रुपये बरामद हुए। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राम अशीष उपाध्याय, एसओजी प्रभारी अमरेश त्रिपाठी उपनिरीक्षक पवन प्रताप सिंह,उपनिरीक्षक राजेश कुमार यादव, प्रिंस सोनकर,रामाधार, कौशल किशोर तिवारी, अमित सिंह, दुर्गेश सिंह, सुरेश पटेल,राणा सिंह, शिवम भारद्वाज, अभिषेक यादव, आशीष कुमार, अमित,वीरेंद्र यादव,तरुण कुमार आदि रहे।