New Ad

पॉस्को एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

0 156
जगदीशपुर, अमेठी : कमरौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपराधियो की खिलाफ धर पकड़ हेतु  चलाए जा रहे अभियान के तहत  24 फरवरी 2021 को उपनिरीक्षक राम नयन राम  हमराही संदीप कुमार तलाश वांछित व क्षेत्र देखभाल के दौरान  मु0अ0सं0 31ध्21 धारा 354क,354ख,506  व 7ध्8 पास्को  एक्ट में वांछित चल रहे सुरेश पुत्र बाबादीन निवासी ग्राम पूरे नोती दूबे मजरे कठौरा थाना कमरौली जनपद अमेठी को गांव के पास से समय करीब 09ः15 बजे प्रातः गिरफ्तार किया गया ।इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष शिवाकांत पाण्डेय ने बताया कि पास्को एक्ट व अन्य धाराओं में दर्ज मुकदमें में  वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.