New Ad

पुलिस मुठभेड़ में मौका देखकर फरार हुए तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

 

बाराबंकी: पुलिस की मुठभेड़ के दौरान फरार हुए तस्कर को बुधवार को जैदपुर व स्वाट टीम की संयुक्त रूप से गिरफ्तार करके अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी मनोज कुमार पाण्डेय ने पत्रकार वार्ता करके जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्राधिकारी रामसूरत सोनकर के पर्यवेक्षण में गठित टीम में प्रभारी निरीक्षक जैदपुर धर्मेंद्र कुमार रघुवंशी व स्वाट पुलिस ने मयहमराही बल के साथ जैदपुर कस्बे के टिकरा मुर्तजा गांव निवासी अखलाक पुत्र एहसान अली को 300 ग्राम मारफीन व 70 हजार रुपये की नकदी के जैदपुर के बाईपास तिराहे से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार मारफीन तस्कर अखलाक ने पुलिसिया पूंछताछ में बताया कि हम और मुठभेड़ में पूर्व में शत्रोहन दोनो साथ मे तस्करी करते थे और हरियाणा व झारखंड से मारफीन लाकर बेचते थे और हम दोनों ही मंगलवार की सुबह साथ मे बाइक से जा रहे थे और उस दिन हम मौका देखकर भागने में सफल हो गए थे लेकिन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसएसआई जैदपुर मदन पाल, प्रभारी स्वाट विवेक कुमार सिंह,उपनिरीक्षक हरिशंकर साहू,स्वाट टीम के कांस्टेबल प्रवीण शुक्ला,कांस्टेबल अंकुश शंखवार व हेडकांस्टेबल सूबेदार ने गिरफ्तार करके जेल भेजने की कार्यवाई कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.