
शुकुल बाजार, अमेठी : जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ.नि. प्रेमचन्द्र थाना बाजारशुक्ल मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त मोबीन पुत्र यासीन निवासी ग्राम सत्थिन थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी को सत्थिन पुल के पास से समय 05ः45 बजे प्रातः गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।