New Ad

मोलाइल लेकर भाग रहे चोर को पुलिस ने दबोचा

0 127
लखनऊ : चौक थाने पर आफताब आलम पुत्र बदरे आलम मूलनिवासी सिद्धार्थ नगर इटावा जिगना धाम पटना, हालपता सरफराजगंज ठाकुरगंज ने पुलिस को बताया कि पीड़ित अपनी वैगनआर कार से वजीरगंज से एरा मेडिकल कॉलेज जा रहा था। तभी उस समय दो अज्ञात व्यक्ति आये और उसकी कार का शीशा थपथपाने लगे तो पीड़ित ने शीशा खोला और अपने आगे वाली सीट तरफ जैसे देखा तो बाएं तरफ वाला आदमी उसकी गाड़ी में रखा मोबाइल और 500 रूपये लेकर भागने लगा।
उसे देखते ही पीड़ित ने शोर मचाया और उसका पीछा किया तो चरक चौराहे पर मौजूद पुलिस की सक्रियता के चलते चोर को धर दबोचा गया। तब तक पीड़ित का मोबाइल पकड़े गए अभियुक्त ने अपने दूसरे साथी को दे दिया जो मोबाइल लेकर भाग गया। पकड़े गए उसके पास से पीड़ित के 500 रुपये बरामद हुए हैं। पूछताछ के दौरान अपना नाम इमरान निवासी मोहल्ला लहरपुर सीतापुर बताया है। पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध पुलिस ने आगे की कार्यवाही करते हुए उसे जेल भेज दिया। फरार अभियुक्त की तलाश में पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.