बाराबंकी ; यातायात माह को लेकर पुलिस अंधीक्षक ड़ा अरविन्द चतुर्वेदी के निर्देश पर यातायात प्रभारी रितेश पाण्डेय ने ताबडतौड वाहनो की चेकिग़ करते हुवे यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले का चालान किया गया। इस दौरान पुलिस ने वाहनो में लगी फ़िल्मों को भी निकालकर वाहनो का चालान किया। पुलिस ने शहर के प्रमुख चौराहो पटेल तिराहे, बसस्टाप, रेलवे स्टेशन, धनोखर तालाब, छाया चौराह, पैसार नाका पर दिनभर वाहनो की चेकिग़ अभियान चलाया गया। यातायात प्रभारी रितेश पाण्डेय ने पुलिस टीम के साथ लोगो को पपलेट बाटकर लोगो को यातायात नियमो के प्रति जागरुक किया। पाण्डेय ने कहा की सभी को यातायात के नियमो का पालन करना होगा और वाहन को चलते समय सावधानी बरतनी चाहिये जिससे दुर्घटना से बचा जा सकता है । उन्होंने ये भी बताया की गाड़ी की रफ़्तार धीमी रहे आपका परिवार इंतिज़ार कर रहा है। इस दौरान यातायात पुलिस ने वाहनो में लगी फ़िल्मों को निकाला गया