New Ad

एक्शन में पुलिस विभाग, जुआंरियों की अब खैर नही

0

बाराबंकी :  जनपद की पुलिस ने अब तक छोटे मोटे कई जुआंरियों को पकड़ा है। जिससे पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद संतुष्ट नही हुए तो उन्होने फरमान जारी करते हुए कहा कि जिले में हो रहे जुआंरियो के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाये जायें। जिसको देखते हुए हैदरगढ़ कोतवाली में तैनात तेज तर्रार धर्मेन्द्र सिंह रघुवंशी अपने पुराने एक्शन में आ गये। रघुवंशी को क्षेत्र के राम बख्श तिवारी के एक आम की बाग में बड़े पैमाने पर जुआं खेलने की सूचना मिली। फिर क्या था धर्मेन्द्र सिंह रघुवंशी अपने पुलिस टीम उ.नि. राजकुमार, मुस्ताक शाह, कां. दीनानाथ, मनोज कुमार, नितिन चैधरी, विपिन चैधरी, कृष्णा नन्द यादव, सज्जाद अहमद, धीरेन्द्र प्रताप, अजय कुमार व अन्य पुलिस कर्मियों के साथ दबिश देने पहुंच गये। पुलिस के पहुंचते ही जुआंरियो में हड़कम्प मच गया और इधर उधर भागने लगे। इससे पहले कोतवाली प्रभारी ने चारो तरफ घेरा बंदी कर रखी थी। कोई भी जुआंरी भागने न पाये अपने मातहतों को निर्देश दे चुके थे।

 

पुलिस की मेहनत की वजह से 13 जुआंरी जिसमें सुनील कुमार सिंह, शकील, उमेश कुमार मिश्रा, मोती लाल गुप्ता, सुरेश कुमार, अमित मिश्रा, दिनेश कुमार सिंह, शशिकांत यादव, अमित सिंह, अनुपम सोनी, विपिन कुमार, अंजनी कुमार यादव, इम्साद को धर दबोचा। पुलिस ने इनके पास से कुल 2 लाख 270 रुपये नकद बरामद किये। प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हैदरगढ़ क्षेत्र में इतने बड़े पैमाने पर जुआं खेले जाने की सूचना कोतवाली प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह रघुवंशी को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सभी जुआंरियो को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने हैदरगढ़ कोतवाली प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह रघुवंशी की सराहना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.