New Ad

चोरी के 1 घंटे के अंदर चोर और चोरी की 11 मोबाइल को पुलिस ने किया बरामद

0 27

कुशीनगर: तरयासुजान थाना क्षेत्र के बहादुरपुर चौकी अनतर्ग सलेमगढ पैठानी टोला निवासी लक्षमण कुमार ब्याहुत पुत्र जवाहर सलेमगढ पैठानी थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर दिनांक 29-7-2023 को मध्य रात्रि में अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे!

घर वालों को सोता देख घर के अन्दर प्रवेश कर गया और घर में रखा तीन मोबाइल चुरा कर फरार हो गया !  तभी कुछ देर के जब परिज जगे तो देखा कि मोबाइल गायब है और घर का दरवाजा खुला हुआ ! सोर सराबा करने के बाद जरिए फोन नवागत चौकी प्रभारी बहादुरपुर विनय कुमार मिश्रा को दिया जिस पर चौकी प्रभारी ने प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान राजेन्द्र कुमार सिंह को तुरंत घटना से अवगत कराया जिसपर प्रभारी निरीक्षक मय हमराह के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए

एवं अमेरिकी पुलिस के स्टाईल में चौकी प्रभारी बहादुरपुर उ0नि गौरव श्रीवास्तव ,का0 धीरेन्द्र कुमार यादव,का0बाबुराम सिंह , का0 विलास यादव ,का0 आनन्द राय ,का0 विरेन्द्र सिंह को साथ लेकर घेराबंदी कर दिया ! तभी बिहार के तरफ एक युवक छाडियो वाले रास्ते से भागता दिखाई दिया !पुलिस टीम ने भाग रहे युवक को दौड़ा कर धर दबोचा पुछताछ में युवक ने अपना नाम गोलू तिवारी पुत्र हरिद्वार तिवारी निवासी कमला पट्टी थाना कुचायकोट जनपद गोपालगंज बिहार बताया !

पकड़े गए उक्त युवक के पास से चोरी के तीनों मोबाइल के साथ अन्य आठ मोबाइल और समान बरामद हुआ ! घटना को लेकर तरयासुजान पुलिस टीम के इस त्वरित कार्यवाही को लेकर आम जनमानस में यह बात कि जोरों पर चर्जा है कि प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान राजेन्द्र कुमार व उनकी टीम ने बिना देर किए हुए तुरंत कार्यवाही की जिससे उक्त चोर पकड़ा गया ! वहीं क्षेत्रिय लोगों ने तरयासुजान पुलिस टीम और बहादुरपुर चौकी पुलिस टीम  की प्रशंसा की गई हैं !

Leave A Reply

Your email address will not be published.