New Ad

पुलिस भर्ती: विभिन्न पदों पर 19 व 20 दिसंबर को दो पालियों में होगी परीक्षा, बनाए जाएंगे 335 सेंटर

0

यूपी : इस माह 19 और 20 दिसंबर को होने वाली जेल वार्डर, फायरमैन और घुड़सवार पुलिस भर्ती की परीक्षा के लिए प्रदेश के 10 जिलों में 335 सेंटर बनाए गए हैं। हर सेंटर पर कम से कम एक इंस्पेक्टर रैंक का अधिकारी मौजूद होगा। बुधवार को डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ये बातें बताई। डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों से परीक्षा की तैयारी को लेकर जानकारी मांगी और सुझाव व निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण एवं नकल विहीन परीक्षा कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। वीडियो कांफ्रेंसिंग में मौजूद उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के चेयरमैन राज कुमार विश्वकर्मा ने परीक्षा मे अभ्यर्थियों की चेकिंग के साथ-साथ उनके कौन-कौन से दस्तावेज ले जाने की अनुमति होगी, पर विस्तार से बताया।

अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा, परीक्षा शनिवार और रविवार को है ऐसे में अभ्यर्थी पहले से आने लगेंगे। ऐसे में देखना होगा कि ट्रैफिक के कारण अभ्यर्थियों को अपने सेंटर तक पहुंचने में कोई परेशानी न होने पाए। पुलिस महानिरीक्षक एसटीएफ अमिताभ यश ने नकल विहीन परीक्षा के लिए कौन-कौन से मापदंड अपनाए जाएं, पर निर्देश दिए। वीडियो कांफ्रेंसिंग में शासन स्तर से सचिव गृह तरुण गाबा मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.