New Ad

भरत हत्याकाण्ड का पुलिस ने किया खुलासा

0 119

प्रेमिका सहित प्रेमी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

बाराबंकी : नगर कोतवाली क्षेत्र के कमरियाबाग यंग स्ट्रीम स्कूल के पास गुरुवार की रात में हुई युवक की हत्या का पुलिस ने चैबीस घंटे के अंदर ही खुलासा करते हुए युवक सहित एक युवती को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने हत्या मे प्रयुक्त खून से सना लोहे का चापड़ व एक तमंचा और स्कूटी नं यूपी 32 जे 6395 बरामद किया है। आपको बताते चले की यह हत्या प्रेम सम्बंध को लेकर उसकी प्रेमिका अपने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। इस सम्बंध में कोतवाली प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने आरोपी शिवम शुक्ला उर्फ शम्भूनाथ शुक्ला पुत्र गंगाचरण शुक्ला निवासी लखपेड़ाबाग व प्रेमिका इशिका कश्यप उर्फ नैन्सी पुत्री बृजेश कश्यप निवासी सन्तोषी माता मन्दिर नई बस्ती पीरबटावन को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। प्रभारी एसपी आर एस गौतम ने प्रेसवार्ता के दौरान हत्या का खुलासा करते हुए बताया की मृतक के भाई शत्रोहन वर्मा पुत्र स्व. पुजारी लाल वर्मा निवासी नई बस्ती पीरबटवान ने पुलिस को बताया की मेरा भाई भरत वर्मा बीते गुरुवार की रात लगभग 9 बजे खाना खाकर घर से निकला था। भोर सुबह पता चला की भरत वर्मा की यंग स्ट्रीम स्कूल के पास किसी ने हत्या कर दी है

 

आनन फानन हम लोग घटना स्थल पर पहुँच गये। एसपी प्रभारी आरएस गौतम ने पत्रकारों से बातचीत में बताया की मृतक भरत वर्मा बिजली मिस्त्री था जो आस-पास बिजली के उपकरण इन्वर्टर को सही करने का काम करता था। मृतक भरत वर्मा पड़ोस में ही रहने वाली लड़की इशिका उर्फ नैन्सी को चाहता था और इशिका के सामने अपने प्यार का इजहार भी किया परन्तु इशिका ने ऐतराज जताते हुए भरत वर्मा के विरूद्ध परिवारीजनों से शिकायत कर दिया। इस पर भरत वर्मा द्वारा इस प्रकार की हरकत दुबारा न करने का समझौता आपस में कर लिया गय इशिका की शादी थाना फतेहपुर के फयाजपुरवा निवासी सुमित कश्यप से हुई थी लेकिन वह अपने पति से अलग होकर अपने मामा के यहां रह रही थी। इशिका कश्यप का प्रेम संबंध शिवम शुक्ला से था और उससे बात चीत करती थी। शिवम शुक्ला अक्सर इशिका से मिलने के लिए उसके घर के आस-पास आता था, जिस पर भरत वर्मा द्वारा ऐतराज जताया और शिवम शुक्ला से विवाद भी हुआ

 

 

इसी बात को लेकर इशिका द्वारा शिवम से कहा गया कि यह हम लोगों के बीच आकर विवाद कर रहा है और इसने पहले भी मेरे साथ बदतमीजी की थी, इसको रास्ते से हटा दो। शिवम शुक्ला जो पहले से आपराधिक प्रवृत्ति का है और पूर्व में भी मोटर साइकिल चोरी आदि में जेल जा चुका है। अभी लॉकडाउन में ही वह जेल छूट कर घर आया है, ने योजनाबद्ध तरीके से 22 अक्टूबर की रात्रि में भरत वर्मा को मिलने के लिए बुलाया और पूर्व में इशिका से की गयी बदतमीजी एवं उससे मिलने को लेकर की जाने वाली आपत्ति पर दोनों में विवाद होने लगा। प्रभारी एसपी आर एस गौतम ने आगे बताया की शिवम शुक्ला ने योजनानुसार भरत वर्मा के सिर एवं गले पर अपने पास रखे धारदार हथियार लोहे के चापड़ से कई बार वार कर हत्या कर दी

इसके उपरान्त शिवम शुक्ला ने भरत वर्मा का मोबाइल व चापड़ को कुछ दूर ले जाकर नाले के किनारे फेंक दिया। आर एस गौतम ने भी बताया की आरोपी शिवम शुक्ला उर्फ शम्भूनाथ का आपराधिक इतिहास रहा है वो कई मामलों में जेल भी जा चुका है पुलिस ने दोनो आरोपियों को जेल भेज दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.