
25 मोबाइल के साथ अभियुक्त तीन अभियुक्त हुए गिरफ्तार
फतेहपुर : सर्विलांस टीम के अथक प्रयासों से बिन्दकी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना बिन्दकी क्षेत्र के अन्तर्गत डीघ नहर पुलिया के पास षणयंत्र रचती हुई मोबाइल चोरों की टीम को बिन्दकी कोतवाली प्रभारी रवीन्द्र श्रीवास्तव ने पच्चीस अदद एंड्रॉयड मोबाइल जिसकी कीमत लगभग छ: लाख रुपये व एक अदद तमंचा मय एक अदद जिन्दा व एक अदद खोखा कारतूस व दो अदद देशी बम एवं एक अदद मोटरसायकिल अपाचे के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। चोरी की वारदातों को अन्जाम देने वाले गिरोह के दो अन्य साथी भागने में सफल रहे। बरामदशुदा माल को मौके में थाना बिन्दकी में मु.अ.स. 260/21 धारा 41,411,413,414,401,307,506 आइपीसी व मु.अ.स. 261/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु.अ.स. 262/21 धारा 4/5 भारतीय विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्तगणों ने बताया कि हम लोगों का एक गिरोह कानपुर, फतेहपुर, उन्नाव व रायबरेली जनपदों से मोबाइल चोरी व छीन कर ले आए हैं तथा इनको बेचने की फिराक में है व मोटरसाइकिल ₹1000 प्रतिदिन के हिसाब से किराए पर लेकर अपराध करते हैं।
बरामदगी का विवरण अभियुक्त गणों के कब्जे से 25 अदद एंड्राइड मोबाइल जिसकी कीमत लगभग 06 लाख रुपये,व एक अदद देशी तमंचा मय एक अदद जिंदा व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर,दो अदद देसी बम नाजायज,एक अदद मोटरसाइकिल अपाचे गिरफ्तार किए गए अभियुक्त आशीष पटेल पुत्र मुन्ना पटेल निवासी मुरादीपुर थाना कल्याणपुर जनपद फतेहपुर व अमित पुत्र रज्जन निवासी चित्तापुर थाना कल्याणपुर जनपद फतेहपुर व रवि पुत्र जयकरन निवासी चंदनपुर थाना कल्याणपुर जनपद फतेहपुर इस मौके पर बिंदकी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रविंद्र श्रीवास्तव उप निरीक्षक सुनील कुमार यादव ( प्रभारी सर्विलांस ) उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार थाना थाना बिन्दकी,उपनिरीक्षक विपिन कुमार यादव थाना बिंदकी,हेड कांस्टेबल शाहनवाज हुसैन थाना बिन्दकी,हेड कांस्टेबल गौतम कुमार थाना बिन्दकी,कांस्टेबल सत्येंद्र पांडे थाना बिन्दकी,कांस्टेबल अभिषेक कुमार थाना बिन्दकी,कांस्टेबल अजय कुमार थाना बिन्दकी,कांस्टेबल रावेंद्र थाना बिन्दकी,कांस्टेबल ईश्वरचंद्र थाना बिन्दकी,कांस्टेबल अबरार अहमद कांस्टेबल सनद पटेल कांस्टेबल सुंदर यादव आदि लोग मौजूद रहे !