New Ad

इरफान की मदद करने में पुलिस ने सपा की पूर्व जिलाध्यक्ष समेत चार को भेजा जेल

अशरफ अली बनकर सपा विधायक हुए थे फरार,मुंबई एयरपोर्ट के सीसीटीवी फुटेज में हुए कैद

0

 

कानपुर। विधायक इरफान सोलंकी का फर्जी आधार कार्ड बनवाने और फरारी कटवाने के मामले में ग्वालटोली पुलिस ने सपा की पूर्व जिलाध्यक्ष समेत चार को जेल भेज दिया। इसमें इरफान के दो साले भी शामिल हैं। इन सभी ने मिलकर इरफान का अशरफ अली नाम से फर्जी आधार कार्ड बनवाने के साथ ही दिल्ली एयरपोर्ट तक पहुंचाया था। इस पूरे मामले में विधायक समेत नौ लोगों के खिलाफ ग्वालटोली थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं, दूसरी तरफ पुलिस अब इरफान के घर की कुर्की करने के साथ ही गैंगस्टर समेत आठ नए मुकदमें लिखने की तैयारी कर रही है।
कानपुर सीसामऊ विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ग्वालटोली थाने में विधायक इरफान, उनकी मदद करने में सपा की पूर्व जिलाध्यक्ष नूरी शौकत समेत नौ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि विधायक को फरारी कटवाने और फर्जीवाड़ा कर जाली आधार कार्ड बनवाकर दिल्ली से मुंबई भेजने में इन सभी ने मदद की है।
ग्वालटोली पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के साथ ही मामले में नूरी शौकत, उनका ड्राइवर अम्मार इलाही उर्फ अली, विधायक के साले अनवरी मंसूरी और अख्तर मंसूरी को अरेस्ट कर लिया है। ग्वालटोली पुलिस ने इन चारों को बुधवार दोपहर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। इरफान समेत अन्य आरोपियों की तालश में पुलिस पांच राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।
कुर्की और गैंगेस्टर समेत आठ नए मुकदमे दर्ज करने की तैयारी
विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ कुर्की (धारा-82) की कार्रवाई के लिए कोर्ट ने पुलिस को अनुमति दे दी है। जल्द ही पुलिस कुर्की के पहले की प्रक्रिया करते हुए विधायक के घर कुर्की का नोटिस तामील करने के साथ ही मुनादी कराएगी। वहीं, दूसरी तरफ इरफान से प्रताड़ित अलग-अलग मामले में पुलिस के पास 15 और शिकायतें आई हैं। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर की मानें तो इन सभी शिकायतों की जांच की जा रही हैं। आठ मामले गंभीर प्रवृत्ति के हैं। इन सभी की जांच के बाद अगर पर्याप्त साक्ष्य मिले तो इरफान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।
अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा पर सवाल
सपा विधायक के खिलाफ दर्ज मुकदमे में पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के सुरक्षा घेरे को भी तार-तार करने का आरोप है। यह मामला आने वाले दिनों में विधायक के खिलाफ बड़ी मुसीबत बन सकता है। असल में यह ऐसा मुद्दा है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है। जिस तरह से विधायक फर्जी आधार कार्ड की मदद से हवाई यात्रा करते रहे, उससे कोई आतंकी भी हवाई जहाज तक आसानी से पहुंच सकते हैं।

फ्लाइट से दिल्ली से मुंबई पहुंचा था

सपा विधायक इरफान सोलंकी अपने दो मददगारों के साथ नोएडा के एक होटल में रुके थे। एक रात होटल में रुकने के बाद दूसरे दिन वह फ्लाइट से दिल्ली से मुंबई पहुंचा था। जहां पर उसके दोनों सालों ने रिसीव कर सुरक्षित ठिकाना मुहैया कराया था।
दो दिन बाद यहां से वह बस से हैदराबाद पहुंचा था। उसके बाद वह कहां-कहां गया। इसके बारे में पुलिस को भी जानकारी नहीं हो सकी है। पुलिस के मुताबिक 10 नवंबर को इरफान नोएडा पहुंचे। उनके साथ नूरी शौकत व इशरत भी साथ थे।

दोनों सालों ने किया रिसीव,हैदराबाद रवाना हुए

वह नोएडा में स्थित एक होटल का ओयो एप से रूम बुक किया। तीनों वहीं पर रुके। होटल में अशरफ अली के नाम की आईडी लगाई गई। 11 नवंबर को इरफान वहां से फ्लाइट पकड़कर मुंबई पहुंचा। जहां उसके सालों अनवर मंसूरी व अख्तर मंसूरी ने इरफान को एयरपोर्ट से रिसीव कर घर ले गए। उसके बाद एक ठिकाने पर रखा। 13 नवंबर को इरफान बस पकड़कर हैदराबाद रवाना हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.