सहारनपुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के मार्गदर्शन एवं एसपी सिटी राजेश कुमार के निर्देशन में अपराध के ख़ात्मे को लेकर अपराधियो एवं नशा तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत नीरज सिंह क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में सत्येन्द्र कुमार राय थानाध्यक्ष थाना चिलकाना ने पुलिस टीम के साथ चैकिग/गस्त के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर जंगल ग्राम दूमझेडा से शातिर 09 नशा तस्करों को 930 ग्राम चरस व 10 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है, जिनके विरूद्ध थाना हाजा पर अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, अभियुक्तगण को समय से मा0न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया।