New Ad

थाना मंडी पुलिस ने पकड़ी अवैध शस्त्र की फैक्ट्री : दो गिरफ्तार, 94 निर्मित/अर्धनिर्मित असलाह व उपकरण बरामद

0

सहारनपुर : थाना मंडी प्रभारी निरीक्षक अवनीश गौतम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान मे अपर पुलिस अधीक्षक नगर व एएसपी सहारनपुर के निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक मंडी सहारनपुर के कुशल नेतृत्व मे रात्रि को थाना मंडी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर हयात कालोनी खाताखेड़ी वुडन सिटी के नवनिर्मित मकान में अवैध थ्री-फोर्थ रायफल कंट्री मेड पिस्टल/तमंचे बनाने की फैक्ट्री को चलाते समय अभि0 1-मोहसीन उर्फ राजा पुत्र रहमान नि0 गली नम्बर 16 पीर वाली गली निकट बरेलवियों का मदरसा थाना मंडी राजा पूर्व में भी शस्त्र फैक्ट्री में जेल गया था।

2-शहजाद उर्फ भूरा पुत्र मेहंदी हसन निवासी- राहत कालोनी निकट गैस गोदाम थाना मंडी जनपद सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया है। मौके से तीसरा अभियुक्त शफीक पुत्र लतीफ निवासी गली नम्बर 25 खाताखेड़ी निकट नूर मस्जिद थाना मंडी फरार हो गया है। मौके से 23 कंट्री मेड पिस्टल, तमंचे 315/312बोर, 07 रायफल डबल बैरल कंट्री मेड, 02 रायफल 315 बोर, एक डबल बैरल 315 बोर 37 अर्ध निर्मित छोटी-बड़ी बैरल रायफल 12 बोर, 10 अर्धनिर्मित बैरल 315 बोर छोटी, 09 अधबने तमंचे 312 बोर, 06 पौनिया रायफल अर्धनिर्मित,

एक बंदूक अर्धनिर्मित 312 बोर, 46 खोखा कारतूस, 56 जिंदा कारतूस 315/312 बोर, एक बड़ी व दो छोटी वेल्डिंग मशीन, छोटी खराद मशीन, ग्लेंडर मशीन, दो बर्मा ड्रिल मशीन, दो गलेन्डर, 46 कारतूस जिंदा 312 बोर, 35 कारतूस 315 बोर, 45 खोखा कारतूस सहित अन्य उपकरण सहित रात 9:25 बजे गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए एसएसपी सहारनपुर आकाश तोमर ने बताया कि पिछले 10 दिनों में पुलिस ने 08 शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी है, 300 से ज्यादा अवैध अस्लाह बरामद किया गया है, मंडी पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही पर उत्साह वर्द्धन करते हुए आईजी की और से 50 हजार रूपए का इनाम व एसएसपी की और से 25 हजार रुपए का इनाम दिया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.