
सहारनपुर : अभी तक थानों में जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता रहा है, लेकिन इस बड़े मंगलवार को एसपी सिटी राजेश कुमार के निर्देशन में थाना कुतुबशेर के प्रभारी निरीक्षक पीयूष दीक्षित ने भंडारा कर एक नयी मिशाल पेश की है, बड़े मंगल पर पूरे ज़िलें में बड़े पैमाने पर श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह पर भंडारे का आयोजन किया गया, इस बार एसपी सिटी राजेश कुमार के साथ साथ पुलिस कर्मियों ने बड़े उत्साह के साथ भव्य भंडारे का आयोजन किया, वहीं एसपी सिटी राजेश कुमार ने बड़े व अंतिम मंगलवार पर हनुमान से अमन चैन व सुख शांति की कामना करते हुए इस मौके पर सभी को प्रसाद का वितरण किया
पुलिस द्वारा किए गए इस तरह के सामाजिक आयोजनों से पब्लिक और पुलिस के बीच की दूरियां खत्म होती हैं, आम जनता को अपनी समस्याओं के लिए पुलिस के पास जाने में हिचकिचाहट नहीं होती है, एसपी सिटी राजेश कुमार ने प्रसाद का वितरण करते हुए खूब सेवा की है, सभी लोगों ने जिसने भी यह दृश्य देखा उसी ने खूब सराहा है, क्योकि अक्सर अधिकारी जनता के बीच जाने से हिचकिचाते है लेकिन एसपी सिटी ने एक बड़ी मिशाल क़ायम कर सभी का दिल जीत लिया है।