सोशल मीडिया पर वायरल वीडियों का अधिकारियों ने लिया संज्ञान, दिए जांच के आदेश
लखनऊ : जनपद बलरामपुर के सादुल्लाह नगर निवासी अनवर अली (45) का शव बुधवार को श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे से थोड़ी दूर पर स्थित तहसील गेट के पास मिला। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के पास से मिले कागजात से उनकी पहचान कर मृतक के परिजनों को सूचना दी। परिजन के मुताबिक मृतक दोपहर को घर से बैंक से पैसा निकालने के लिए गए थे। उसके बाद रात में घर नहीं लौटे और दूसरे दिन पुलिस से सूचना मिली कि वह सड़क के किनारे मृत अवस्था में पड़े हुए मिले हैं।
एक तरफ जहां सरकार लोगों के लिए इस संकटकाल में राहत दे रही है, और प्रशासन को लगातार लोगों के प्रति संवेनशील रहने के निर्देश दे रही है। वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के उतरौला कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत प्रशासन और सरकार की व्यवस्था पर पर कर्मचारी प्रशासन की किरकिरी कराने से बाज नही आ रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर एक इससे संबंधित एक वायरल हो रहा था।
वायरल वीडियों के मुताबिक पुलिस के आदेश पर नगर पालिका के कर्मचारी द्वारा मृतक के शव को कूड़ा ढोने वाली गाड़ी में रखा जा रहा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में वहां पर उपस्थित उप निरीक्षक दो आरक्षी दिखाई पड़ रहे थे। इस वीडियों के वायरल होने के बाद पुलिस के आलाअधिकारी ने इस मामले को संज्ञान लेते हुएउ पजिलाधिकारी उतरौला और क्षेत्राधिकारी उतरौला को पूरे मामले की जांच सौंप दी है।
अधिकारियों ने वायरल हो रहे वीडियों के आधार पर दिख रहे पुलिस के उपनिरीक्षक और आरक्षियों को तत्काल निलंबित कर दिया है। इस मामले में जिलाधिकारी के आदेश के बाद नगर पालिका की कूड़ा ढोने वाली गाड़ी से शव को ले जाने के मामले में नगरपालिका के चार कर्मचारियों को भी सेवा से हटा दिया गया है। इस पूरे मामले में क्षेत्राअधिकारी उतरौला ने बताया कि इस प्रकरण में वीडियों क्लिप में दिख रहे हैं नगर पालिका परिषद उतरौला के 4 कर्मचारी व पुलिस के उपनिरीक्षक और आरक्षियों के ऊपर तत्काल कार्रवाई कर दी गई है।
जिसके बाद इस संबंध में जब क्षेत्राधिकारी उतरौला मनोज कुमार यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में वीडियों क्लिप में दिख रहे नगर पालिका परिषद उतरौला के कर्मचारियों व पुलिस के एक उप निरीक्षक व दो आरक्षियों को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह मामला बहुत ही संवेदनशील है और जनपद में इस तरह से कृत्य करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।