New Ad

मजदूर की हत्या करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे, साइकिल व सिम कार्ड बरामद

0

अमेठी : जिले की गौरीगंज पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए मृतक के साइकिल व सिमकार्ड के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त चन्द्रकेश पुत्र राम सुमेर सरोज को जामो तिराहा से सुबह करीब नौ बजे गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से मृतक रमेश कोरी की साइकिल, सिमकार्ड व 300 रुपये बरामद हुआ

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि वादी केश कुमार पुत्र रामनाथ कोरी ने 25 अक्टूबर को थाना गौरीगंज में लिखित तहरीर दी थी कि उसका भाई रमेश कुमार पुत्र रामनाथ (मृतक) अपनी ससुराल ग्राम दौलतपुर मजरे ऐंधी थाना गौरीगंज में अपने परिवार के साथ रहता था। जो 24 तारीख को घर से दिहाड़ी मजदूरी करने गया था।रात में वो काफी देर तक घर नहीं आया, फोन से संपर्क किया गया तो स्विच ऑफ था। 25 अक्टूबर को को सुबह 7 बजे पता चला कि रमेश का शव दौलतपुर गाँव के पास नहर में पड़ी है। जिसके बाद थाना गौरीगंज में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया और पुलिस कार्यवाही में जुट गई थी

पूछताछ में अभियुक्त चन्द्रकेश ने बताया कि 24 अक्टूबर को वो और रमेश कोरी (मृतक) ने एक साथ शराब पी और बाबूगंज स्थित पप्पू गुप्ता की दुकान पर देर रात तक लाई चना खाते रहे व आपस में गाली गलौज करते रहे। फिर वह रमेश को लेकर दौलतपुर के रास्ते पर चला गया और स्कूल के पास सूनसान जगह पर दोनों ने फिर शराब पी। वहीं झगड़ा होने पर उसने रमेश के सिर व जबड़े पर ईंट से वार कर दिया, जिससे रमेश की मौत हो गयी। उसके बाद उसने शव को नहर में फेंक दिया और उसके सिम कार्ड, साइकिल व 300 रुपये लेकर चला गया। फिलहाल पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.