New Ad

मुसाफिरखाना पुलिस ने चार गोमांस तस्करों को किया गिरफ्तार.

0

अमेठी:जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धड़ पकड़ अभियान में पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली।जहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चार गोमांस तस्करों को गिरफ्तार किया।तस्करों के पास से 90 किलो गोमांस और गोवध करने के उपकरण बरामद  हुआ है।

पुलिस ने 90 किलो गोमांस और गोवध करने के उपकरण बरामद

बता दे कि ये पूरा मामला मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र का है।जहां पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी।इसी बीच मुखबिर की सूचना पर हरकत में आई मुसाफिरखाना पुलिस ने तकिया जमुआरी गांव जाकर ताहिर अली उर्फ बबलू समेत चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।मौके से पुलिस ने 90 किलो गोमांस और गोवध करने के उपकरण बरामद किया है।पुलिस के हत्थे चढ़े ताहिर अली उर्फ बबलू,समीर,अख्तर अली और रियाज अहमद पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवाश्यक विधिक कारवाई में जुट गई है।

गिरफ्तार करने वाली टीम-

गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अनिल चतुर्वेदी,हेड कंस्टेबल रमेश यादव,हेड कंस्टेबल विनय मिश्र,हेड कंस्टेबल हेम नारायण सिंह,हेड कंस्टेबल अजय गिरि,कंस्टेबल दिनेश यादव और कांस्टेबल सुघर यादव शामिल रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.