लखनऊ: लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर कुलियों ने की हड़ताल। सामान ढोने के लिए बैटरी रिक्शा को लाया गया था रेलवे स्टेशन पर।
सामान ढोने वाले कुलियों का कहना है अब सामान बैटरी रिक्शा के जरिए ढोया जा रहा है जिससे हमारा रोजगार छीन रहा है।। जब तक इसका समाधान नहीं निकलेगा तब तक हड़ताल जारी रहेगी।।अगर इसका कोई समाधान नहीं निकला तो ऑल इंडिया हड़ताल करेंगे।