New Ad

बिजली बकायेदारों के ऊपर चला बिजली विभाग के अधिकारियों का चाबुक, काटे कनेक्शन

0

खीरों रायबरेली : विकास क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित विद्युत उपकेन्द्र खीरों, सेमरी और कलुआखेड़ा सहित तीनों केन्द्रों की सेवित लगभग डेढ़ लाख की आबादी की बिजली खर्च में कमी लाने व बिजली चोरी रोकने का अभियान चल रहा है । इसके तहत उपखण्ड अधिकारी तृतीय लालगंज के नेतृत्व में अवर अभियंता रामनाथ व जीसान अन्सारी के साथ गठित टीम प्रतिदिन विभिन्न गाँवों में छापेमारी कर रही है । ग्रामीण क्षेत्रों में खराब पड़े मीटरों को बदलने के साथ ही बकायेदारों के कनेक्शन भी काटकर बकाया राजस्व की वसूली चल रही है । बीते दिनों खीरों क्षेत्र के सभी उपकेन्द्रों पर लगे विद्युत शिविर में बिल में गड़बड़ी की शिकायतों का निस्तारण भी किया गया था

एसडीओ लालगंज कैलाश सिंह ने बताया कि अभी तक सीएचसी और आवासीय परिसर, ब्लाक मुख्यालय व आवासीय परिसर तथा थाना कार्यालय व आवासीय परिसर में बिना मीटर के ही आपूर्ति चल रही थी । सीएचसी में मीटर लगा दिया गया है । जिसकी रीडिंग के हिसाब से बिल निकालकर वसूली की जाएगी । शीघ्र ही सभी सरकारी कार्यालय व उनके आवासीय परिसर में भी मीटर लगा दिए जाएंगे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.