New Ad

प्रधानो व मनरेगा मजदूरों ने धरना देकर जमकर काटा हंगामा

0

6 घण्टे बाद पहुचे बीडीओ को प्रधान संघ ने दिया ज्ञापन

रूदौली-अयोध्या। अखिल भारतीय प्रधान संघटन के आवाहन पर रूदौली ब्लाक परिसर में अपनी मांगों को लेकर प्रधानो व मनरेगा मजदूरों ने संयुक्त रूप से धरना देकर जमकर हंगामा काटा। लगभग 6 घण्टे बाद पहुचे बीडीओ को प्रधान संघ ने ज्ञापन सौंपा। प्रधान संघ अध्यक्ष बलभद्र यादव के नेतृत्व में प्रधानों व मनरेगा मजदूरों ने ग्राम पंचायतों को स्वावलम्बी व सशक्त बनाने की मांगों को लेकर सुबह से ही ब्लाक परिसर में एकत्रित होने लगे और जैसे जैसे सूर्य की किरणे तेज होने लगी वैसे वैसे धरने का रंग व आकर बढ़ता गया।प्रधान संघ अध्यक्ष ने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि मनरेगा मजदूरों एन एम एम एस के एप के माध्यम से मजदूरों की उपस्थिति अंकित नही हो पा रही है।इसलिए आदेश वापस लिया जाए।इसके अलावा मनरेगा मजदूरों की मजदूरी 213 से बढ़ाकर 400 रुपये की जाए।राज वित्त व प्रशासनिक सुधार आयोग की समस्त सिफारिशों को उत्तर प्रदेश में लागू किया जाए।सूबे के मुख्यमंत्री द्वारा प्रधान मानदेय,शौचालय केयर टेकर व पंचायत सहायको के मानदेय की व्यवस्था अलग से करने के वादे को तत्काल अमल किया जाए। धरने में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य बलराम यादव,राम नेवल लोधी,जितेंद्र यादव प्रधान अमरेश यादव पप्पू ,जंग बहादुर यादव,शिव सरन ,राम जी शर्मा, शर्मा,अमर नाथ यादव,सन्तोष सिंह,शिवकुमार सिंह,नरेंद्र लोधी, पप्पू यादव,हिमालय यादव,पतिराम रावत,राम करन रावत विष्णु सिंह,बबलू यादव सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.