New Ad

प्रशांत फाउंडेशन परिवार ने प्रशांत यादव की छठवीं पुण्य तिथि पर दी श्रद्धांजलि।

0

इटावा : प्रशांत फाउंडेशन एक ऐसा नाम जो इंसानियत की मिसाल और गरीबों की मदद के लिए मसीहा के तौर पर जाना जाता है। प्रशांत फाउंडेशन के पदाधिकारी जो मददगार बनकर उन लोगों की मदद करने पहुंचते हैं जो लोग आर्थिक हालातों की मार झेल रहे हैं।अक्सर आपने प्रशांत फाउंडेशन का नाम खबरों में सुना है और अखबारों की सुर्खियों में पढ़ा है। लेकिन शायद ही कोई होगा जिसे पता हो कि इंसानियत के नाम पर शुरू हुए प्रशांत फाउंडेशन की कहानी क्या है। शायद ही किसी को पता हो कि ये प्रशांत नाम आखिर किसका है जिसके नाम पर समाजसेवा की अलख जगाई जा रही है।

तो आज हम आपको बताएंगे कि प्रशांत फाउंडेशन की कहानी आखिर क्या है और किसके नाम पर इस संस्था को शुरू किया गया। दरअसल इटावा जिले की तहसील जसवंतनगर के नगला हरे निवासी स्व प्रशांत कुमार के नाम पर इस संस्था को शुरू किया गया। प्रशांत कुमार संस्था के सरंक्षक मान सिंह यादव के चौथे बेटे थे। और प्रशांत फाउंडेशन के संस्थापक डॉ रिपुदमन सिंह और राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ हेमंत यादव के छोटे भाई थे। प्रशांत कुमार एक ऐसे होनहार युवा थे जो पढ़ाई में तो अव्वल थे ही साथ ही समाज में बदलाव की अनोखी सोच उनके पास थी। प्रशांत कुमार चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय नबावगंज कानपुर में बीएससी कृषि फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहे थे।लेकिन 8 सितंबर 2015 को कुदरत का एसा कहर बरपा की होनहार प्रशांत इस दुनियां से कूच कर गए।

विश्वविद्यालय के बाल गंगाधर तिलक छात्रावास के कमरा नम्बर 5 में रहने वाले प्रशांत की करंट लगने से मृत्यु हो गयी।प्रशांत नेक और परिश्रमी छात्र थे।इस घटना ने प्रशांत के सगे संबंधियों को झकझोर कर रख दिया।घटना के बाद प्रशांत के सभी भाइयों और दोस्तों ने विचार विमर्श और आपसी सहमति से जनकल्याणकारी प्रशांत फाउंडेशन की नींव रखी।प्रशांत फाउंडेशन की शुरूआत से लेकर अब तक समाज में अगर कहीं भी मदद के मसीहा का नाम उभरता है।तो बरबस जहन में पहला नाम प्रशांत फाउंडेशन और इस संस्था के पदाधिकारियों का आता है।प्रशांत फाउंडेशन कुछ सालों से लगातार गरीबों की भलाई और पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य कर रहा है।

प्रशांत फाउंडेशन जिन प्रशांत कुमार के नाम पर आगे बढ़ रहा है उनकी आज छठवीं पुण्यतिथि है।प्रशांत कुमार की पुण्यतिथि के मौके पर असहाय गरीबों को राशन वितरण और असहाय गरीब महिलाओं को साड़ी वितरण व बच्चों को फल बिस्कुट एवं लंच पैकेट वितरण किए और पर्यावरण संरक्षण के लिए फल फूल एवं मेडिसिन पौधों का वृक्षारोपण किया गया।एक बार फिर समाजसेवा की अलख संस्था के पदाधिरियों ने जगाई और वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।इस मौके पर प्रशांत फाउंडेशन के संरक्षक मान सिंह यादव संस्थापक डॉ रिपुदमन सिंह यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ हेमंत यादव विमलेश यादव और अवनीश यादव समेत तमाम लोग मौके पर मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.