
कुशीनगर: कसया/ लगभग 6 दिन से चल रह सूबेदार स्व मुसाफिर अली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत आयोजित सेना कप का फाइनल मैच मंगलवार को प्रयागराज और कानपुर की टीमों के मध्य खेला गया। इसमें प्रयागराज ने कानपुर को हराकर सेना कप ट्राफी पर कब्जा जमाया। प्रयागराज के कप्तान मुहम्मद फैजान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम ने निर्धारित 25 ओवर में सात विकेट खोकर 264 रन बनाए।
मन्नू राजा ने 32 गेंद पर 64 रन, शिवांग यादव ने 43 गेंद पर 60 रन और मुहम्मद फैजान 21 गेंद पर 54 रन बनाए। कानपुर की ओर से आदित्य ने पाँच ओवर में 46 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट लिए। जीत के लिए 265 रन का लक्ष्य लेकर मैदान में बल्लेबाजी करने उतरी कानपुर की टीम 22.3 ओवर में 209 रन पर आल आउट हो गयी। इस तरह प्रयागराज ने फाइनल मुकाबला जीत लिया। कानपुर की तरफ से कप्तान विकास सिंह ने 39 गेंद पर 73 रन और देव ने 20 गेंद पर 26 रनों के योगदान दिया।
इससे पहले फाइनल मैच के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी , और बुद्ध इंटरमीडिएट कॉलेज कुशीनगर के प्रधानाचार्य श्री उमेश उपाध्याय ने ट्राफी व पुरस्कार वितरण किया। टूनामेंट के आयोजक अजहर अली अतिथियों का स्वागत व आभार भी ज्ञापित किया।
कमेंट्री दिनेश सिंह चौहान ने किया। अंपायरिंग फिरोज आलम व अमजद ने किया। इस मौके पर कृष्णलाल त्रिपाठी, सूर्य प्रकाश, अमरजीत मिश्र, रवि शंकर मिश्र ,हरिकेश सिंह, निलेश कश्यप, अनुपम पाठक, सचिन पाठक, अंशु मणि त्रिपाठी, नितेश कश्यप, नबी हसन, अशोक यादव, ऐनुल हक आदि मौजूद रहे।