ईमानदार और निर्भय होकर अपना कर्तव्य निभाने वाले अफसरों का होना चाहिए सम्मान
लखनऊ : प्रदेश की योगी सरकार ने देर रात कई आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इनमें से प्रयागराज जिले के एसएसपी रहे सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज का भी नाम शामिल है। तबादले के बाद उन्हें प्रतीक्षारत कर दिया गया है। प्रयागराज एसएसपी के तबादले के बाद सियासत भी शुरू हो गई है। एसएससी रहे सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने शिकायत के आधार पर सहायक शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़े का खुलासा किया था।
इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। जिसमें कई टॉपर भी शामिल है। वही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि उन्होंने इतने बड़े घोटाले का खुलासा किया है। उनके जाने से जांच का नुकसान हो सकता है। उन्हें हटाए जाने की वजह कुछ भी हो लेकिन ऐसे अफसरों को पब्लिक का पूरा समर्थन मिलना चाहिए जो इमानदारी से अपना कर्तव्य निभाते हैं।
प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि प्रयागराज के SSP श्री सत्यार्थ अनिरुद्ध का ट्वीट देख कर आश्चर्य हुआ, जिस समय उन्होंने इतने बड़े घोटाले का खुलासा किया है, उनके जाने से जांच का नुकसान न हो, वजह जो भी है, ऐसे अफसरों को पब्लिक का पूरा समर्थन मिलना चाहिए जो ईमानदारी से, निर्भय होकर अपना कर्तव्य निभाते हैं, प्रियंका गांधी ने लिखा, आपको हमारी शुभकामनाएं, यह विश्वास है कि जहां भी आपकी ड्यूटी होगी वहां आप सच्चाई और प्रशासन की पारदर्शिता के लिए काम करेंगे