New Ad

गर्भवती व स्तनपान कराने वाली माताएँ लगवाएँ कोविड वैक्सीन : डीएम

0

बहराइच : गर्भवती व स्तनपान कराने वाली माताएँ कोविड का टीका अवश्य लगवा लें यह न सिर्फ गर्भवती माँ को बल्कि गर्भ में पल रहे शिशु को भी कोरोना के संभावित संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करेगा। यह बातें जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने कही।जिलाधिकारी ने सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस के मौके पर आयी सभी गर्भवती व धात्री महिलाओं को कोविड वैक्सीन के महत्व को बताते हुये टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। साथ ही कि हर घर दस्तक अभियान के दौरान आशा कार्यकर्ता घर-घर भ्रमण कर गर्भवती व धात्री महिलाओं को कोविड टीकाकरण का महत्व बताएं

इसके अलावा प्रत्येक माह के 9 तारीख को होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अवसर पर अधिक से अधिक गर्भवती महिलाओं का कोविड टीकाकरण कराया जाए उन्होने गर्भवती महिलाओं के कोविड टीकाकरण के समय कोविन पोर्टल पर बेनीफिसरी टाइप में गर्भवती महिला सेलेक्ट कर पंजीकरण पश्चात कोविड टीकाकरण से आच्छादित करने के निर्देश दिये।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ जयंत कुमार ने बताया आमजन के सहयोग से कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या में अवश्य कमी आयी है लेकिन कोविड संक्रमण का जोखिम अभी कम नहीं हुआ है। इसलिए 18 साल से ऊपर के सभी नागरिक इसमें गर्भवती व स्तनपान कराने वाली माताएँ भी शामिल हैं को कोविड वैक्सीन की दोनों डोज़ निर्धारित समयान्तराल के बाद अवश्य लगवा लेनी चाहिए।

उन्होने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के कारण गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य में तेजी से गिरावट आती है एवं गर्भ में पल रहे शिशु को खतरा हो सकता है। जबकि विशेषज्ञ समिति के अनुसंधान में यह पाया गया है कि कोविड टीकाकरण से गर्भवती महिला के संभावित जोखिम में कमी आती है। उन्होने बताया जनपद में 22 नवंबर तक 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 2.75 लाख लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.