New Ad

सीएमओ की अध्यक्षता में हुई तैयारी बैठक बलगम का नमूना लेने के लिए बनाए जाएंगे कफ कॉर्नर

0 28

बहराइचl जनपद को टीबी मुक्त बनाने के उद्देश्य से आज सभी स्वास्थ्य केन्द्रों व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (जन आरोग्य केन्द्रों) पर पहला निक्षय दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या के सापेक्ष 10 प्रतिशत मरीजों की बलगम जांच भी सुनिश्चित की जायेगी।जाँच में टीबी की पुष्टि वाले मरीजों के परिवार के अन्य सदस्यों की भी टीबी स्क्रीनिंग की जाएगीl
यह बातें सीएमओ सभागार में आयोजित बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश कुमार सिंह ने कहीं। उन्होने बताया कि आशा कार्यकर्ता निक्षय दिवस पर टीबी मरीजों के बैंक खाते का विवरण आशा संगिनी को मुहैया कराएंगी और आशा संगिनी सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर (एसटीएस) को निक्षय पोर्टल पर दर्ज कराने को देंगी। इससे टीबी मरीजों को निक्षय पोषण योजना के तहत इलाज के दौरान हर माह 5 सौ रुपए मिलने में सहूलियत होगी । प्राइवेट डॉक्टर को भी टीबी मरीज के नोटिफिकेशन, टीबी मरीज के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों के फालोअप के बारे में प्रेरित किया जाएगा। उन्होने बताया कि निक्षय दिवस का आयोजन हर माह की 15 तारीख को किया जाएगा। किसी भी महीने में 15 तारीख को अवकाश की स्थिति में निक्षय दिवस अगले कार्य दिवस पर मनाया जाएगा।
उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ पीके वर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य इकाइयों पर सभी संभावित क्षय रोगियों की जांच और उनके बैठने की व्यवस्था खुले स्थान पर की जाएगी। बलगम की जांच के लिए खुले स्थान पर कफ कॉर्नर बनाये जाएंगे। इस मौके पर टीबी के लक्षण , जांच, उपचार संबंधी परामर्श के साथ दवाएं भी दी जाएंगी । इसके अलावा संभावित क्षय रोगियों की एचआईवी और शुगर की जांच भी की जाएगी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.