New Ad

उत्तर प्रदेश में स्कूल सुरक्षा बिल’ लाने की तैयारी !

0
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में ‘स्कूल सुरक्षा बिल’ लाने की तैयारी शुरू हो गई है। एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स, उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधि मण्डल की शासन स्तर पर श्री विजय किरण आनंद, महानिदेशक, स्कूल शिक्षा से आज वार्ता के बाद एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अतुल कुमार ने इसकी जानकारी दी। इस प्रतिनिधि मण्डल में एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अतुल कुमार के साथ ही श्री श्याम पचौरी, अध्यक्ष, सी.बी.एस.ई. मैनेजर एसोसिएशन, श्री सर्वेश गोयल, श्री सेंगर, श्री बृजेश शर्मा, श्री शशि भूषण, श्री अवनिश कुमार एवं श्रीमती पूनम बरनवाल शामिल थी। डॉ. अतुल कुमार ने बताया कि इस वार्ता में भविष्य में आजमगढ़ जैसे मामलों पर लगाम लगाने के लिए व्यवस्था बनाने के लिए समिति गठित पर सहमति बनी। इस समिति में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के जिला संगठन की सहमति से तीन नाम समिति में शामिल किये जायेंगे तथा सभी से स्टैंडर्ड ऑपरटिंग प्रोसिजर (एस.ओ.पी.) के लिए सुझाव लिये जायेंगे।
डॉ. अतुल कुमार ने बताया कि इस वार्ता के दौरान श्री विजय किरण आनंद ने बताया कि एक सात सदस्यीय कमेटी को ऐसे मामले निपटाने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एस.ओ.पी.) तैयार करने की जिम्मेदारी दी गयी है। इसमें शिक्षा विभाग के चार अधिकारी तथा निजी स्कूल एसोसिएशन से भी तीन प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस समिति के द्वारा तैयार गाइड लाइन के बाद ऐसे मामलों में रोकथाम भी होगी और अगर दुर्भाग्य से ऐसी कोई घटना होती भी है तो उसके निस्तारण में भी आसानी होगी। इसमें शिक्षा विभाग, स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों के लिए अलग-अलग जिम्मेदारी तय होगी। एसोसिशन के अध्यक्ष डॉ. अतुल कुमार ने सरकार ने इस निर्णय का स्वागत किया है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.