यूपी : लखनऊ महोत्सव की तैयारियां तेज हो गई हैं। महोत्सव के अन्तर्गत जहां नाट्य समारोह और युवा महोत्सव के आयोजनों की तारीखों का एलान हो गया है वहीं युवा महोत्सव में दिए जाने वाले अभिभावक सम्मान, योगेश प्रवीन सम्मान, शान-ए-शहर और शान-ए-अवध सम्मान की घोषणा कर मंगलवार को कर दी गई है। शान-ए- अवध सम्मान भजन सम्राट अनूप जलोटा को दिए जाने की घोषणा की गई है
वहीं शान-ए-शहर सम्मान गायक और फिल्म निर्देशक डा. संकल्प श्रीवास्तव को दिया जाएगा। संकल्प दुबई से अपना अवार्ड ग्रहण करने आ रहे हैं। लखनऊ महोत्सव का आयोजन 25 नवम्बर से पांच दिसम्बर तक प्रस्तावित है। वहीं युवा महोत्सव के प्रारंभिक चरण 17 नवम्बर से ऐशबाग रामलीला मैदान में होंगे। युवा महोत्सव 24 साल से निरंतर होता आ रहा है।