New Ad

लखनऊ में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर तैयारियां शुरू रिजर्व पुलिस लाइन में होंगे श्रीकृष्ण के दर्शन राज्‍यपाल होंगी मुख्य अतिथि

0

लखनऊ : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर शहर में तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गईं हैं। रिजर्व पुलिस लाइन में भी रंगरोगन के साथ ही मंदिर में झांकी सजाने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। मंदिर में रंग रोगन के साथ ही झांकी सजाई जा रही है। प्रतिसार निरीक्षक प्रथम राकेश शर्मा ने बताया कि 30 अगस्त को होने वाले आयोजन में पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर, सहायक पुलिस आयुक्त सैयद अली अब्बास, अपर पुलिस आयुक्त प्राची सिंह की मौजूदगी में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। मास्क के बिना प्रवेश विर्जित होगा। शारीरिक दूरी के साथ ही झांकी देखी जा सकेगी। कोरोना संक्रमण के चलते मेला नहीं लगेगा। तालकटोरा स्थित बाबू जगजीवन राम रेलवे सुरक्षा बल अकादमी के सामने मंदिर में छोटे स्तर पर झांकी सजेगी। मेला नहीं लगाया जाएगा।

मंदिरों के साथ घर-घर जन्मेंगे कान्हा

30 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्म उत्सव को लेकर घरों से लेकर मंदिर और बाजारों में रौनक दिखने लगी है। कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के साथ ही तैयारियां चल रही हैं। सनातन धर्म मंदिर आलमबाग में झांकी सज रही है तो मौनी बाबा मंदिर के पुजारी श्याम सुंदर शुक्ला के संयोजन में आचार्य प्रवर की श्रीमद्भागवत कथा शुरू हो गई। श्री कृष्ण के छठ उत्सव तक शाम चार बजे से कथा शुरू होगी। बंगलाबाजार के राम जानकी मंदिर, कृष्णानगर के मां भगवती मंदिर, इंद्रेश्वर मंदिर के अलावा डालीगंज के श्री माधव मंदिर व श्री राधा रमण मंदिर में भी आयोजन होंगे। इस्कान मंदिर के अध्यक्ष अपरिमेय श्याम दास ने बताया कि मंदिर 1008 तीर्थों के जल से बाबा का श्रृंगार होगा। न्यू गणेगंज में डिजिटल झाकी तैयार की जा रही है। आयोजक अनुपम मित्तल ने बताया कि सुरक्षा के साथ छोटे स्तर पर आयोजन होगा। इसके अलावा आशियाना की पूजा मेहरोत्रा और तेलीबाग की सैनिक नगर निवासी डा.अमिताभा के अलावा शहर मेें हर घर कान्हा का जन्म होगा।

बाजार में मिला रहा कन्हा के श्रृंगार का सामान

कृष्णानगर आलमाबाग, अमीनाबाद, महानगर, निशातगंज अलीगंज व चौक सहित शहर के प्रमुख बाजारों में श्रृंगार का सामान मिल रहा है। कान्हां के वस्त्रों के साथ मुकुट, झूले व बच्चों के लिए श्री राधा कृष्ण बनने के लिए वस्त्र भी मिल रहे हैं।

आज से शुरू हो जाएगा अष्टमी का मान

आचार्य राकेश पांडेय ने बताया कि हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी होती है इस दिन भगवान विष्णु के आठवें अवतार श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था इस वर्ष जन्माष्टमी का पर्व 30 अगस्त को मनाया जाएगा। अष्टमी तिथि की शुरुआत 29 अगस्त को रात 11:25 बजे से होगी और 31 अगस्त को दोपहर 1:59 बजे तक रहेगी आचार्य एसएस नागपाल ने बताया कि रोहिणी नक्षत्र की शुरुआत 30 अगस्त को सुबह 6:39 बजे होगी और 31 अगस्त को सुबह 9:44 बजे तक पूजन का मान होगा। 30 अगस्त की रात 11.59 बजे से 12.44 बजे तक पूजन का शुभ मुहूर्त है.आचार्य आनंद दुबे ने बताया कि इस बार जन्माष्टमी पर विशेष संयोग बन रहा है श्रीकृष्ण का जन्म रोहिणी नक्षत्र में हुआ था, तो इस बार भी जन्माष्टमी पर कृष्ण जी के जन्म के समय रोहिणी नक्षत्र और अष्टमी तिथि विद्यमान रहेगी इसके अलावा वृष राशि में चंद्रमा रहेगा। ऐसा दुर्लभ संयोग होने से इस जन्माष्टमी का महत्व कहीं ज्यादा बढ़ गया है इस दौरान श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.