New Ad

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ब्रजलाल खाबरी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

0 6

लखनऊ; कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ब्रजलाल खाबरी की प्रेस कॉन्फ्रेंस ,नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने मैनुफेस्टो किया जारीआज कांग्रेस ने निकाय चुनाव का मैनुफेस्टो जारी किया है।कांग्रेस ने तमाम बिंदुओं को लिया है जो यूपी सरकार ने नगर निगम नगर पंचायत में जो घोषणा की थी जो खोखली साबित हुई थी।

स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा की थी बीजेपी ने लखनऊ कानपुर में लेकिन पूरा नही हुआ है।जो चुनाव होने वाला है वो दूसरे नम्बर की सरकार है। जो भी काम है सफाई और स्वस्थ के उसपर काम नही हुआ है जो 5 साल में बीजेपी सरकार नही दे पाई है वो कांग्रेस देगी न सड़को की व्यवस्था है न पीने का पानी है इन समस्याओं को देखते हुए हमने मैनुफेस्टो बनाया है।नगर पालिका, नगर निगम,नगर पंचायत में जो काम होने हैं वो हम करेंगेये बात सिर्फ कहने के लिए नही है हम काम करेंगे बीजेपी की कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल है।कांग्रेस बीजेपी की तरह जुमलेबाजी नही करेगी।सफाई, नालियां शुद्ध पेय जल, धार्मिक स्थानों का सुन्दरीकरण,

छात्रों के लिए पुस्तकालय की व्यवस्था, छुट्टा जानवरो से छुटकारा, संचारी रोग के रोकथाम के लिए दवाई का वितरण, जल निकासी की व्यवस्था, बारिश के बाद जलभराव न हो, सभी धर्मस्थलों पर लाइट, पानी की समस्या से छुटकारा, ई रिक्शा के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाये जाएंगे ..ये सब मैनुफेस्टो मे शामिल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.