New Ad

मन की बात” में प्रधानमंत्री ने बाराबंकी के प्रगतिशील किसान का किया जिक्र

0 126

 

सिद्धौर बाराबंकी : अमेरिका, चाइना के बाद अब यूपी के बाराबंकी जनपद में लहलहा रही चिया सीडस की फसल किसान दिख रहा है काफी खुश I प्रधानमंत्री मोदी ने आपने मासिक प्रोग्राम “मन की बात” में बाराबंकी जिले के प्रगतिशील किसान हरीश चन्द्र का  जिक्र कियाI  प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले में चिया सीडस की खेती कर प्रगतिशील किसान कर्नल हरीश चन्द्र प्रदेश के किसानों के लिए नजीर बन गए है I अमेरिका-चीन ऐसे समृद्ध देशो में पैदा होने वाली औषद्यीय फसल चिया सीड्स की पैदावार अब भारत में भी होने लगी है I

रामदाना जैसी दिखने वाली चिया सीड्स भारत में सिर्फ ऑनलाइन उपलब्ध है I विदेशी बाजारों में सुपर फ़ूड के नाम से जानी जाने वाली इस फसल की खेती में महज 20 से 30 हजार प्रति एकड़ का खर्च आता है और मुनाफा कई गुना तक है । रविवार को प्रधानमंत्री मोदी  ने अपने मासिक प्रोग्राम “मन की बात” में बाराबंकी जिले के प्रगतिशील किसान हरीश चन्द्र द्वारा की जा रही चिया सीड्स की खेती के प्रयोग का जिक्र किया और कहा की इस खेती से उनकी आय बढ़ेगी साथ ही आत्मनिर्भर भारत अभियान में मदद करेगी।

वहीं मासिक रेडियो प्रोग्राम मन की बात में प्रधानमंत्री मोदी  द्वारा बाराबंकी जिले के प्रगतिशील किसान हरीश चन्द्र की चिया सीड्स की खेती के प्रयोग का जिक्र करने पर जिला उद्यान अधिकारी महेंद्र वर्मा ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद किया साथ ही किसान हरिश्चंद के द्वारा की जा रही औषद्यीय खेती के लिए उनको भी शुभकामना जिला उद्यान अधिकारी ने दिया I इस सम्बन्ध में प्रगतिशील किसान हरिश्चंद ने चिया सीड्स की खेती का प्रधानमंत्री  द्वारा मन की बात कार्यक्रम में जिक्र करने पर उन्हें धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहाँ की छोटे किसानों को अपनी आय बढ़ाने के लिए चिया सीड्स की खेती बहुत लाभकारी साबित होगी l

Leave A Reply

Your email address will not be published.