नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अडानी समूह पर लगे आरोपों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने चुप्पी साध रखी है।खड़गे ने कहा कि बुधवार को उन्होंने संसद में अडानी समूह को लेकर प्रधानमंत्री मोदी से कई सवाल पूछे थे, लेकिन उन्होंने किसी सवाल का जवाब नहीं दिया। वे हमेशा से मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश करते हैं।
उल्लेखनीय है कि कल खड़गे ने राज्यसभा में मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने हिंडनबर्ग की ओर से अडानी समूह पर लगाए आरोपों की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति के गठन की मांग की थी
इस दौरान खड़गे ने सरकार से सवाल पूछा था कि नियमों को ताक पर रखकर अडानी समूह को सरकार लाभ क्यों पहुंचा रही है उन्होंने कहा था कि अगर सरकार सच सामने लाना चाहती है तो अडानी समूह पर लगे आरोपों की जांच के लिए जेपीसी क्यों नहीं गठित कर रही है।