New Ad

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय गोल्फर अदिति अशोक की जमकर तारीफ की

0

दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय गोल्फर अदिति अशोक की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि वह मामूली अंतर से भले ही टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने से चूक गईं हों  लेकिन किसी भी भारतीय से कई ज्यादा आगे निकल गईं।  इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी सराहना करते हुए ट्वीट कर कहा, आपने अच्छा खेला अदिति अशोक, आपने टोक्यो ओलंपिक के दौरान जबरदस्त कौशल और संकल्प दिखाया है। आप बहुत कम अंतर से पदक जीतने से चूक गईं  लेकिन आप किसी भी भारतीय से कहीं आगे निकल गई हैं, आपके भविष्य के प्रयायों के लिए शुभकामनाएं।

महिलाओं की गोल्फ स्पर्धा में अतिदि का चौथा स्थान रहा। वह एक स्थान से पदक जीतने से चूक गईं। शनिवार को मौसम से प्रभावित फाइनल राउंड में तीन अंडर 68 का कार्ड बनाकर चौथा स्थान हासिल किया। अदिति भले ही पदक से चूक गई हो लेकिन उन्होंने जिस तरह से प्रदर्शन किया उसकी तारीफ हर कोई कर रहा है।  यह अदिति के अभियान का दिल दहला देने वाला अंत था। स्मरण रहे जब उन्होंने दिन की शुरुआत की तब वह दूसरे स्थान पर थीं। वह जिस तरह से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही थीं उसे देखकर उनसे पदक की उम्मीद थी।  महिलाओं की इस गोल्फ स्पर्धा का स्वर्ण पदक नैली कोर्दा ने जीता। जबकि रजत और कांस्य पदक के लिए जापान की मोनी इनामी और न्यूजीलैंड की लेडिया के बीच मुकाबला खेला जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.