New Ad

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी नए संसद भवन की आधारशिला

0

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन के लिए भूमि पूजन किया. इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला मौजूद रहे भूमि पूजन समारोह में संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी, आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी और राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश नारायण सिंह टाटा ट्रस्ट्स के चेयरमैन रतन टाटा और कई देशों के राजदूत सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता शामिल हुए

इस मौके पर सर्धवर्म प्रार्थना का भी आयोजन हुआ. जिसमें विभिन्न धर्मों के घर्मगुरुओं ने प्रर्थना की. भूमि पूजन के बाद 1:30 बजे सर्वधर्म प्रार्थना हुई. नया संसद भवन कई मायने में खास बनने जा रहा है. इसे बनाने में 900 करोड़ से अधिक रुपए खर्च होंगे नए संसद भवन को प्रदूषण मुक्त और पेपरलेस ऑफिस से सुसज्जित किया जाएगा. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा आज के दिन को गौरवशाली बताया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने भी इस मौके पर अपना शुभकामना संदेश भेजा. राष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति का शुभकामना संदेश राज्यसभा में उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने पढ़कर सुनाया

हरदीप सिंह पुरी ने नए संसद भवन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णायक नेतृत्व को श्रेय दिया. उन्होंने कहा कि इस पिरयोजना में काम करने का मौका मिला, यह मेरे लिए गौरव की बात है. नए संसद भवन का निर्माण अक्टूबर 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. ताकि देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर नए भवन में संसद सत्र आयोजित किया जा सके नया संसद भवन वर्तमान लोकसभा के मुकाबले तीन गुना बड़ा होगा. राज्यसभा का आकार भी बढ़ेगा. टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड 64,500 वर्ग मीटर के कुल क्षेत्र में नए संसद भवन का निर्माण करेगा. डिजाइन एचसीपी डिजाइन, प्लानिंग एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा तैयार किया गया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.