
कुशीनगर: जिलाधिकारी रमेश रंजन के निर्देश के क्रम में आज जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत धात्री महिलाओं एवं गर्भवती महिलाओं के सभी तरह एनीमिया, शुगर/डायबिटीज टेस्ट, रक्तचाप,विडाल आदि के जांच करवाए गए तथा उपस्थित चिकित्सकों द्वारा महिलाओं को उचित परामर्श दिया गया।
जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में उपजिलाधिकारी कसया द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया एवं फाजिलनगर, उपजिलाधिकारी कप्तानगंज द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज, उपजिलाधिकारी तमकुहीराज द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमकुहीराज, सेवरही, कलेक्ट्रेट प्रभारी उप जिला मजिस्ट्रेट द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुबेरस्थान तथा अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर नामित उपजिलाधिकारी खड्डा , उपजिलाधिकारी हाटा एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीयों के द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दवाइयों की उपलब्धता, चिकित्सकों/स्टाफ नर्स तथा अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति, साफ सफाई, शौचालय, विद्युत की उपलब्धता,स्टॉक रजिस्टर, औषधि प्राप्ति पंजिका आदि का निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा धात्री एवं गर्भवती महिलाओं के जांच करने के निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान भारत सरकार की एक पहल है, जिसके तहत प्रत्येक माह की निश्चित पहली तारीख को सभी गर्भवती महिलाओं को व्यापक और गुणवत्तायुक्त प्रसव पूर्व देखभाल प्रदान करना सुनिश्चित किया जाता है। इसके अलावे प्रत्येक माह की नौ, सोलह, चौबीस तिथि को सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर इसी तरह विभिन्न प्रकार के जांच कर उन्हे दवाएं और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है।
इस अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर उनकी गर्भावस्था के दूसरी और तीसरी तिमाही की अवधि (गर्भावस्था के 4 महीने के बाद) के दौरान प्रसव पूर्व देखभाल सेवाओं का न्यूनतम पैकेज प्रदान किया जाता है।
इस कार्यक्रम की प्रमुख विशेषता यह हैं, कि प्रसव पूर्व जांच सेवाएं ओबीजीवाई विशेषज्ञों/चिकित्सा अधिकारियों द्वारा उपलब्ध करायी जाती है।
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, प्रजनन मातृ नवजात शिशु एवं किशोर स्वास्थ्य (आरएमएनसीएच + A) रणनीति के तहत निदान तथा परामर्श सेवाओं सहित गुणवत्तायुक्त प्रसव पूर्व देखभाल की कवरेज़ (एएनसी) के लिये परिकल्पना की गयी है।