ऊंचाहार/रायबरेली: न्यायालय से लगातार वांछित चल रहे व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। क्षेत्र के पट्टी रहस कैथवल गांव निवासी आशु सिंह पुत्र संजय सिंह ने लगभग एक वर्ष पूर्व गांव के ही एक दलित बिरादरी के व्यक्ति को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की थी। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा था। जमानत के बाद युवक लगातार न्यायालय से गैरहाजिर चल रहा था। जिसको लेकर न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट जारी किया गया। कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि न्यायालय से वांछित चल रहे आशु सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।