New Ad

 सब स्टेशन बनाकर निजी कंपनी वसूली शुल्क  

0 130

जबलपुर  :  मप्र पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने जनगभागीदारी से सब स्टेशन निर्माण का काम प्रारंभ किया है। प्रदेश में 35 सब स्टेशन बनाए जा रहे हैं, जिन पर करीब 1400 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसके लिए निजी कंपनियों को ठेका दिया जा रहा है। पहले चरण में अदाणी ग्रुप को 16 सब स्टेशन बनाने का काम मिलना तय हो गया है। बाकी के 19 सब स्टेशन बनाने के लिए प्रक्रिया चल रही है। कंपनियां वितरण वसूलकर सब स्टेशन बनाने का खर्च निकालेंगे। 35 साल तक कंपनियों को ये राशि वसूलने का वक्त मिलेगा।

 

मप्र पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने जनभागीदारी के तहत सब स्टेशन निर्माण का काम दिया है। इसके जरिये कंपनी को सिर्फ लोकेशन चिन्हित करनी है, जहां पर निजी कंपनियां सब स्टेशन का निर्माण करेगी। इसमें लगनेवाला सारा खर्च भी कंपनियों को उठाना है। वो एक तरह से टोलरोडकंपनी की तरह काम करेंगी। बाद में सब स्टेशन से बिजली ट्रांसमिशन करने का शुक्ल लिया जाएगा। ये चार्ज विद्युत वितरण कंपनी को देना होगा। मप्र पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने पश्चिम मप्र के इंदौर और भोपाल क्षेत्र में सब स्टेशन बनाने के लिए निविदा निकाली थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.