New Ad

लखीमपुर मामले पर बोली प्रियंका- बच्चों के खिलाफ आपराधिक मामले में UP सबसे ऊपर

0 161

 

यूपी : के लखीमपुर खीरी जिले में नाबालिग के साथ बलात्कार के बाद आंख फोड़ने और जीभ काटकर पट्टे के सारे पेड़ से लटका कर मार देने की खबर ने तुल पकड़ लिया है। इस घटना को लेकर सियासी बयान बाजी शुरू हो चुकी है। लखीमपुर में किशोरी के साथ गैंगरेप और निर्मम हत्या को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला।

प्रियंका गांधी ने रविवार को अपने फेसबुक पर एक पोस्ट जारी किया, जिसमें लिखा कि बच्चों के खिलाफ अपराध के मामले में यूपी सबसे ऊपर है। पिछले कुछ दिनों में यूपी की कई जगहों से बच्चों के खिलाफ अपराध की ऐसी खबरें आईं हैं जो आपको हिला कर रख देंगी।

यूपी की कानून व्यवस्था बच्चों, बेटियों व महिलाओं को सुरक्षा देने में पूरी तरह असफल रही है। हैरानी की बात तो ये है कि यूपी पुलिस हर घटना के बाद लीपा पोती में पहले लग जाती है।

दरअसल आपको बता दें कि पकरिया गांव निवासी 13 वर्षिया की दलित बच्ची शुक्रवार को सुबह 11 बजे खेत जाने के लिए घर से निकली थी। देर तक जब रामावती वापस नहीं आई तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। देर शाम परिजनों ने गांव के पास गन्ने के खेत में बच्ची का शव देखा। बच्ची की दोनों आंखें फोड़ दी गई थीं और उसकी जबान भी किसी नुकीले औजार से छेदी हुई थी। बच्ची का गला एक काले पट्टे से कसा हुआ था

Leave A Reply

Your email address will not be published.