राजकीय प्रक्षेत्र भिलाई में जिलाधिकारी ने ड्रैगन फ्रुट की खेती का किया उद्घाटन
ड्रैगन फु्रट के पौघों को कुपोषित अति कुपोषित बच्चो के परिवारो को निःशुल्क कराया जाये उपलब्ध-जिलाधिकारी
सोनभद्र। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने आज राजकीय प्रक्षेत्र भिलाई में ड्रैगन फ्रुट के खेति का शुभारम्भ फिता काटकर एंव ड्रैगन फु्रट का पौधा लगाकर किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित किसान बन्धुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि ड्रैगन फु्रट की खेती के माध्यम से आप अपने आय मे वृद्धि कर सकते है ड्रैगन फ्रुट खाने से अनेक प्रकार की बिमारियों से बचा जा सकता है जैसंे डेंगू, वायरल फिबर में इसके फल का इस्तेमाल करने से इम्यूनिटी में काफी वृद्धि होती है। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के कुपोषित एंव अति कुपोषित बच्चों के प्रति परिवारों को 20-20 पौधें निःशूल्क उपलब्ध कराये जाये। ड्रैगन फ्रुट के फल खाने से बच्चों को कुपोषण से मुक्ति मिलेगी इसके साथ ही उनके परिवार के आय में भी वृद्धि होगी। इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित कृषकों को टमाटर के बीज का भी वितरण किया। इस मौके पर उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, परियोजना निदेशक अधिकारी आर0एस0 मौर्य, उप निदेशक कृषि डी0.के0 गुप्ता, उप निदेशक उद्यान एंव जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहे।